लोहरदगा से काम करने गए मजदूर उत्तरखण्ड जलप्रलय में 9 मजदूर लापता.
लोहरदगा : उत्तराखंड जल प्रलय के बाद लोहरदगा के नौ युवक लापता है. सभी चमोली में एनटीपीसी के डैम निर्माण में मजदूरी करने 23 जनवरी को सभी युवक काम करने गए थे. रविवार को 9:45 बजे तक परिजनों की बात इनसे हुई है. काम पर निकलने के पहले परिवार वालों को फोन किया था. सबका फोन ऑफ मिल रहा है. परिवार के सदस्यों ने जिला प्रशासन से इन्हें ढूंढने में मदद की गुहार लगाई है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!लापता युवकों में 23 वर्षीय रविंद्र उरांव, 29 वर्षीय ज्योतिष बाखला, 20 वर्षीय नेम्हस बाखला, 27 वर्षीय सुनील बाखला,49 वर्षीय उरवानुस बाखला, 22 वर्षीय दीपक कुजुर, 31 वर्षीय मजनू बाखला, 30 वर्षीय विकी भगत और 29 वर्षीय प्रेम उरांव लापता हैं. एक ही गांव के 9 युवकों के हादसे में लापता होने के बाद परिजन और ग्रामीण काफी चिंतित हैं.
सभी युवक किस्को थाना अंतर्गत बेठठ के चोटंगी गांव के है। परिजनो का कहना है कि उनकी स्थिति काफी दयनीय है किसी तरह गांव में खेती कर खाने पीने का जुगाड़ बड़ी मुश्किल से होता है साथ ही यहां काम करने से पैसे बचते नही है जिसके कारण बाहर कमाने जाना पड़ता है।
इस मामले में लोहरदगा उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि किसको प्रखंड के बेटहट गांव के 9 युवकों के उत्तराखंड में लापता होने की सूचना मिली है। वहां से दो आदमी एनटीपीसी में काम करने गए थे। जैसा मुझे जिला परिषद सदस्य ने बताया। मैंने कमिश्नर दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल और आपदा प्रबंधन सचिव को अवगत करा दिया है। डीएम चमोली से कांटेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। अभी वह स्पॉट पर हैं उनसे बात नहीं हो पाई।







