Three youths who came to visit Maithon Dam drowned in the dam

मैथन डैम घूमने आए तीन युवक डैम में डूबे, दो की शव बरामद एक की खोजबीन जारी।

मैथन डैम घूमने आए तीन युवक डैम में डूबे, दो की शव बरामद एक की खोजबीन जारी…

Three youths who came to visit Maithon Dam drowned in the dam
निरसा:बुधवार की शाम धनबाद से मैथन डैम 6 दोस्त घूमने आए थे और सभी युवक मैथन डैम के तीन टावर नामक स्थान में नहा रहे थे नहाने के क्रम में तीन दोस्त गहरे पानी में चले गए और डूब गए ।

मैथन डैम घूमने आए 6 दोस्तों में से तीन युवक नहाने के क्रम में मैथन डैम के निचे तीन टावर के समीप डूब गए घटना के बाद जैसे ही घर वालों को पता चला आनन-फानन में धनबाद से मैथन पहुंचे तब जाकर स्थानीय लोगों को पता चला।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धनबाद के बरमसिया एवं नया बाजार से 6 दोस्तों का ग्रुप बुधवार को संध्या 4:00 बजे मैथन डैम घूमने के लिए आया हुआ था इसी दौरान सभी दोस्त डैम के निचे हिस्सा तीन टावर की समीप में नहाने के लिए उतर गए और इसी दौरान एक-एक करके तीन युवक डूब गए जबकि तीन युवक डर कर मैथन में बिना किसी को बताएं वापस धनबाद चले गए। इस दौरान बाकी युवक घर नहीं पहुंचे तो घर वालों ने बाकी युवकों से पूछताछ किया पहले तो तीनों युवा कुछ भी नहीं बता रहे थे लेकिन बाद में दबाव डाला गया तो एक युवक ने बताया कि वे मैथन डैम में घूमने गए थे और नहाने के दौरान संध्या करीब 4:30 बजे नयाब गदी उम्र 15, जायद हुसैन उम्र 16 युवराज सिंह उम्र 16 डूब गए हैं तब जाकर धनबाद से लोग मैथन डैम पहुंचे । तब घटना मैथन में आग की तरह फैल गई ।
मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन,सीओ कृष्ण मरांडी सीआईएसएफ के जवान एवं स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचकर खोजबीन का प्रयास कर रहे हैं।
हालांकि अंधेरा होने के कारण खोजबीन में सफलता नहीं मिल रहा है ।

डूबे हुए युवकों का नाम।

नायाब गद्दी,जैद हुसैन,युवराज सिंह है

जो युवक बच गए हैं ।
उनका नाम लकी, इसान आलम, तकदीस सलाम हैं।

सुबह से खोजबीन में तेजी लाया गया और स्थानीय लोगों की मदद से सुबह युवराज सिंह का शव गहरे पानी से बाहर निकल गया थोड़ी देर बाद लगभग 10:15 बजे जैद हुसैन का भी शव बाहर निकाला गया अब तक नायाब गद्दी का शव बाहर नहीं निकल पाया है जिसकी खोजबीन जारी है, परिजनों का प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं उनका कहना है कि अगर प्रशासन तत्परता दिखाता तो शायद बच्चों को बचाया जा सकता था वही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि घटना का सूचना मिलते हैं स्थानीय लोग एवं प्रशासन काफी मुस्ताक दिखे और लगातार शव को खोजने में कड़ी मशक्कत कर रहे हैं, सीओ कृष्णा मरांडी ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली वैसे ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर एवं स्थानीय लोगों की मदद से खोजबीन जारी कर दी चुकी रात होने की वजह से थोड़ी दिक्कतें आई थी परंतु सुबह होते ही दो शव को बाहर निकाल लिया गया है और तीसरा शव को भी जल्द से जल्द बाहर निकाल ली जाएगी इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी जा चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via