20210208 211752

ढिबरा चाल धंसने से 4 की हुई थी मौत, सरकारी लाभ देने के लिए मृतक के घर पहुंचे डीसी.

कोडरमा : कोडरमा वन क्षेत्र के घटरवा में अवैध रूप से संचालित माइका माइंस के चाल दबने से 4 लोगों की मौत हो गयी थी। इन परिवारों को सरकारी लाभ देने के लिए कोडरमा डीसी मृतक के गांव पुरनाडीह और बरसोतियाबर पहुंचे। डीसी ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हज़ार रुपये का चेक सौंपा, साथ ही अन्य सरकारी लाभ से भी जोड़ा।

मृतक परिवार के एक बच्ची का नामांकन कस्तूरबा विद्यालय में तो वहीं एक  बच्चे का नामांकन सामर्थ विद्यालय में डीसी ने अभिभावक बन खुद कराया। डीसी ने बताया कि बच्चो की 12 वीं तक शिक्षा फ्री होगी। वहीं 2 हज़ार रुपये प्रतिमाह दी जाएगी। सभी मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत लाभ दिया गया है। पेंशन और आयुष्मान कार्ड बना दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via