20210216 093809

बसंत पंचमी को लेकर देवघर बाबा मंदिर में उमड़ी श्रधालुओ की भीड़.

देवघर : आज बसंत पंचमी के मौके पर देवघर स्थित बाबा मंदिर में भगवान भोले नाथ के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। देवघर के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आज का दिन बाबा बैद्यनाथ के तिलकोत्सव के रुप में मनाया जाता है, और तिलक का यह रस्म अदा करने मिथिलांचल से बड़ी संख्या में श्रधालु बड़ी-बड़ी कांवर लेकर बाबा धाम पहुँचते हैं। बाबा का तिलकोत्सव कर अबीर-गुलाल लगा एक-दूसरे को बधाई देते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यहां आए श्रद्धालु शिवरात्री के अवसर पर शिव विवाह में शामिल होने का संकल्प लेकर वापस लौटते हैं। आज अहले सुबह से ही बाबा मंदिर में श्रधालुओं की अपार भीड़ जुटी है और यह भीड़ है खास कर मिथिलांचल से बाबा के तिलकोत्सव में शामिल होने आये श्रधालुओं की जो प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी के दिन बाबा का जलाभिषेक करने देवघर आते हैं। विशेष प्रकार के कांवर, वेश-भूषा और भाषा से अलग पहचान रखने वाले ये मिथिलावासी अपने को बाबा का संबंधी मानते हैं और इसी नाते आज के दिन बाबा के तिलकोत्सव में शामिल होने देवघर आते हैं।

कई टोलियों में आये ये मिथिलावासी शहर के कई जगहों पर इकठ्ठा होते हैं और बड़ी श्रद्धा से पूजा-पाठ, पारंपरिक भजन-कीर्तन कर आज के दिन झूमते-गाते बाबा का तिलकोत्सव मानते हैं और इसी ख़ुशी में आपस में अबीर-गुलाल खेल कर खुशियाँ बांटते है, एक-दुसरे को बधाईयाँ देते हैं।उनकी मानें तो आज से ही होली की भी शुरुआत हो जाती है।

Share via
Send this to a friend