20210216 203252

पहाड़ी बाबा का हुआ तिलकोत्सव.

रांची : आर्य पुरी शिव पंच मंदिर हिमालय परिवार की ओर से बसंत पंचमी के मौके पर कोरोनावायरस को लेकर सादगी और सरकार के गाइडलाइन के अनुसार पहाड़ी बाबा की तिलकोत्सव शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकाली गई इसमें शामिल भक्त अपने माथे पर तिलकोत्सव की सामग्री फल मिठाई लेकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर पहाड़ी बाबा की जय बाबा की जय देवों के देव महादेव की जय, पार्वती मैया की जयकारों के साथ आर्य पुरी रातू रोड दुर्गा मंदिर पहाड़ी मंदिर रोड होते हुए तिलकोत्सव शोभायात्र मंदिर पहुंची जहां पर आर्य पुरी शिव पंच मंदिर हिमालय परिवार के पुजारी नंदकिशोर पाठक रितेश पाठक का चंदन वंदन कर पहाड़ी मंदिर के पुजारी संत कबीर दास द्वारा स्वागत किया गया।

तिलकोत्सव में गए सभी हिमालय परिवार के सदस्यों का भी अभिनंदन स्वागत किया गया इसके बाद गांव के सारे सामानों को पहाड़ी मंदिर के पुजारी के जिम्मा दिया गया पश्चात कार की गाइडलाइन के अनुरूप पुजारी द्वारा तिलकोत्सव की रस्म अदायगी की गई इस मौके पर भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के भजन गाकर माहौल को पूरी तरह भक्ति में कर दिया भक्तों ने पहाड़ी बाबा के दरबार में अर्जी लगा कर जल्द से जल्द कोरोनावायरस की प्रार्थना की और राज के विकास और समृद्धि की कामना की इस मौके पर अशोक बजाज, पूर्व वार्ड पार्षद सुनीता देवी, जगदीश बजाज, विनोद ओझा, राजेश साहू ,संदीप जैन, गोपाल यादव, मोती सिंह, जयंत मिश्रा, नवीन तनेजा, कोमल अरोड़ा,प्रभा देवी, अंजलि सिन्हा, रमेश चौधरी, गीता चौधरी, तनु कुमारी, रिंकी सिंह, जगदीश भाई, नीलम चौधरी और अन्य बाबा के तिलकोत्सव शोभायात्रा में शामिल हुए।

पहाड़ी बाबा का फूलों से हुआ शृंगार
बसंत पंचमी के मौके पर पहाड़ी मंदिर विकास समिति की ओर से बाबा भोलेनाथ का फूल पत्ती और चांदी के आभूषण से भव्य शृंगार किया गया जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना जहां पर भक्त अरघा के बाहर से बाबा के दर्शन कर धन्य हुए इस मौके पर संध्या 7:30 बजे बाबा की पहाड़ी बाबा की महाआरती शयन आरती की गई इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया बाबा को चढ़ाया गया लड्डू अनरसा खाजा अंगूर केला सेब के अलावा कई अन्य प्रकार के मिठाई और फल अर्पित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via