Img 20210216 Wa0079

माईंस एण्ड मिनरल उप समिति की बैठक संपन्न.

राँची : चैंबर की माईंस एण्ड मिनरल उप समिति की बैठक आज चैंबर भवन में संपन्न हुई जिसमें उपस्थित उद्यमियों ने कहा कि अप्रैल 2020 के बाद से राज्य में लौह अयस्क की खदानें बंद हैं। झारखण्ड में लोहे पर आधारित उद्योगों को प्रति माह लाखों टन लौह अयस्क की आवश्यकता पडती है जिसकी वर्तमान कीमत करोडों रू0 है, जिसपर राॅयल्टी एवं जीएसटी मिलाकर करोडों रू0 राजस्व राज्य सरकार प्राप्त कर सकती थी किंतु खदानें बंद होने के कारण सरकार को इस लाभ से वंचित होना पडा है। इसी प्रकार सेल का आयरन ओर चूर्ण (डस्ट) को बेंचने की अनुमति भी राज्य सरकार के स्तर से स्थगित है जिसपर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। इससे वर्तमान में राज्य सरकार को तीन गुणा राजस्व प्राप्त हो सकता है।

यह कहा गया कि जो उद्योग लौह-अयस्क पर आधारित हैं, को अयस्क अपने राज्य से मिलने पर उद्योगों को अधिक सुविधा होगी तथा माल समय से मिलने पर वे अपना उद्योग सुचारू रूप से चला सकते हैं। सरकार को इसकी समीक्षा करनी चाहिए। इस प्रयास से राज्य के राजस्व संग्रह में वृद्धि के साथ ही अधिकाधिक संख्या में रोजगार का सृजन भी संभव है और राज्य सरकार के जीडीपी विकास दर में भी बढोत्तरी होगी।

उद्यमियों ने यह भी मंतव्य दिया कि सरकार को पीपीपी मोड पर राज्य में लौह आधारित उद्योगों को स्थापित करने का प्रयास करना चाहिए। उद्यमियों के सुझाव पर चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा एवं माईंस एण्ड मिनरल उप समिति चेयरमेन प्रमोद चैधरी ने इस हेतु शीघ्र ही एक विस्तृत ज्ञापन तैयार कर माननीय मुख्यमंत्री को सौंपने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि उद्योगों की आवश्यकता के लिए अयस्क दूसरे प्रदेश से मंगाना पडता है जिस कारण राज्य सरकार को बहुत बडे आय से वंचित रहना पडता है।

बैठक में चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा, उपाध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव राहुल मारू, माईंस एण्ड मिनरल उप समिति चेयरमेन प्रमोद चैधरी, दीपक रूंगटा, अंतेस सिंह, आलोक रूंगटा, श्रवण कुमार, नरेंद्र टिकमानी, शैलेष अग्रवाल, अमित शर्मा, विकास सिन्हा के अलावा कई उद्यमी उपस्थित थे।

ट्रेड लाइसेंस कैंप का तीसरा दिन संपन्न
फेडरेशन चैंबर और रांची नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में नया ट्रेड लाईसेंस बनाने व लाइसेंस के रिन्यूअल हेतु आज चैंबर भवन और मोदी धर्मशाला में तीसरे दिन कैंप लगाया गया। कैंप में भारी संख्या में व्यवसायी ट्रेड लाइसेंस बनाने पहुंचे। सफल रूप से 69 व्यवसायियों का आवेदन जमा हो पाया जबकि 150 से अधिक व्यवसायी दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने के कारण लाइसेंस का कार्य कराने से वंचित रह गये।

उक्त जानकारी चैंबर के सीविक एमिनीटी उप समिति चेयरमेन अमित शर्मा ने देते हुए कहा कि प्रतिदिन अधिक संख्या में व्यापारी दस्तावेजों के अभाव में लाइसेंस बनाने से वंचित हो जा रहे हैं, जिसपर निगम को विचार करते हुए दस्तावेजों के सरलीकरण की दिशा में कार्रवाई करनी चाहिए। दस्तावेज कम होंगे तो लोग आसानीपूर्वक लाइसेंस बनाने में सफल होंगे। कैंप में चैंबर उपाध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव राहुल मारू, सीविक एमिनीटी उप समिति चेयरमेन अमित शर्मा, सदस्य अमित किशोर, राजीव प्रकाश चौधरी, रांची ब्रोकर एसोसियेशन के अध्यक्ष बिंदुल वर्मा के अलावा भारी संख्या में व्यापारी सम्मिलित थे।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कल बुधवार, दिनांक 17 फरवरी को यह कैंप पुनः चैंबर भवन के अलावा लालजी हिरजी रोड स्थित गुजराती स्कूल में लगाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via