20210405 161111

टीकाकरण और कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए गठित विभिन्न कोषांगों की कार्यों की हुई समीक्षा.

रांची : जिला के सभी प्रखंडों में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई जाएगी इसे लेकर उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। आज दिनांक 05 मई 2021 को कोविड-19 टास्क फोर्स की आयोजित बैठक में उपायुक्त ने यह निर्देश दिए। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में टास्क फोर्स से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री छवि रंजन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाएं, उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक करने का निर्देश दिया।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सभी पंचायतों में वैक्सीनेशन को लेकर कार्य योजना पर भी बैठक के दौरान चर्चा की गई। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को इससे संबंधित आवश्यक तैयारी का समय पूरी करने का निर्देश दिया। जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम कई प्रखंडों में आउटसोर्सिंग स्टाफ की कमी को किस तरह से दूर किया जाए इसे लेकर चर्चा भी की गई ।

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उपायुक्त ने सभी कोषांगों के पदाधिकारियों को प्रतिदिन रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है।

Share via
Send this to a friend