IMG 20210626 WA0031

आनंद साईं दरबार 11 वां स्थापना दिवस सादगी के साथ मनाया गया.

रामगढ़ : रामगढ़ शहर के गोला रोड राधा कृष्ण मार्ग कॉलोनी स्थित आनंद साईं दरबार का 11 वां स्थापना दिवस 26 जून को मनाया गया। स्थापना दिवस कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सादगी के साथ आयोजित किया गया। मौके पर पुजारी राजेश पांडे की देखरेख में मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा सपत्नीक ने पूजा अर्चना किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस सम्बंध में मंदिर समिति के अमित सिन्हा ने बताया कि वैसे तो आंनद साईं दरबार का स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष धूमधाम से मनाया जाता था। स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता था। लेकिन कोरोना महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखकर इस वर्ष सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए स्थापना दिवस पर पूजन और हवन किया गया। बताया की कोरोना की शीघ्र समाप्ति की कामना को लेकर स्थापना दिवस पर हवन का आयोजन किया गया, ताकि लोगों को कोरोना के प्रकोप से मुक्ति मिले।

28 को मंदिर परिसर में वैक्सिनेशन कैम्प का होगा आयोजन
मन्दिर प्रबन्धन समिति के लोगों ने बताया कि साईं दरबार स्थापना दिवस को लेकर सोमवार को मंदिर परिसर में वैक्सिनेशन कैम्प का होगा आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैम्प का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है और हमारा प्रयास होगा कि कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में लोगों का टीकाकरण हो। कहा कि वैक्सीन लेने के इच्छुक लोग सोमवार को आधार कार्ड के साथ 10 बजे से कैम्प में आएं और वैक्सीन लगवाएं। इस मौके पर मंदिर समिति के सुबोध कुमार सिन्हा ,संतोष सिन्हा,सन्नी सिन्हा, अनूप सिन्हा, अभिसार  सिन्हा उपस्थित थे।

आकाश शर्मा, रामगढ़

Share via
Send this to a friend