FB IMG 1632722409318

दुमका पुलिस ने बिहार ले जा रही 4 लाख की शराब को पकड़ा

दुमका: नगर थाना की पुलिस ने पुसारो पुल के समीप धनबाद से बिहार जा रही चार लाख की शराब जब्त की है। 51 पेटी यानी 1224 अंग्रेजी शराब की बोतल पिकअप वैन में थी। दुमका पुलिस ने देवघर जिले के सांरवा थाना क्षेत्र के मंडलडीह निवासी चालक दिनेश मंडल और सहायक चालक देवरसी कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वैन के साथ आगे कार से चल रहा अवधेश कुमार भागने में सफल रहा। पुलिस जब्त शराब का स्थानीय तार खंगालने में जुट गयी है।
किसानो का भारत बंद : गाजीपुर बॉर्डर पर जमे किसान, दिल्ली-अमृतसर एनएच को किया बंद।
दुमका नगर थाना में एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि सुबह गश्ती पर निकले सहायक अवर निरीक्षक गंगाधर सिंह को सूचना मिली कि एक वाहन में भारी मात्रा में शराब दुमका की ओर आ रही है। सूचना के बाद एएसआइ ओम प्रकाश सिंह भी टीम लेकर पहुंचे। टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इसी क्रम में पिकअप वैन रोककर तलाशी ली गई तो उसमें शराब भरी हुई थी। शराब की पेटियों को तिरपाल से ढंककर बिहार ले जाया जा रहा था। चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो बताया कि देवघर से दो हजार में वैन बुक कराई थी। कार में आगे चल रहा अवधेश कुमार नामक युवक रास्ता बता रहा था। पुलिस को देखने के बाद वह भाग निकला। थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ कर शराब माफियाओं का स्थानीय कनेक्शन खंगाला जा रहा है।
जातीय आधार पर जनगणना के लिए अनुरोध हेतु माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend