Home Guard saved the life of a woman falling from the train

होमगार्ड निकला हीरो बचाई ट्रेन (TRAIN)से गिरती महिला की जान ,जानिए क्या हुआ

Home Guard saved the life of a woman falling from the train
एक होमगार्ड में बचाई महिला की जान। निकला सच्चा हीरो ही हाँ आपने फिल्मो में हीरो को किसी की जान बचाते तो हुए तो जरूर देखा होगा मगर वो सही में नहीं होता है बल्कि एक स्टंट होता है लेकिन  मुंबई के जोगेश्वरी रेलवे स्टेशन पर एक डराने वाला मंजर को एक होमगार्ड ने  ख़ुशी में बदल दिया ,दरअसल  यहां ट्रेन (TRAIN) से उतरने के चक्कर में सिर्फ 3 सेकंड में एक नहीं तीन-तीन लड़कियां प्लेटफार्म पर गिर पड़ीं। इनमें से एक प्लेटफार्म गैप में गिर कर पटरियों तक पहुंचने वाली थी, इतने में ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड ने फुर्ती दिखाते हुए महिला को सही समय पर खींच लिया और उसकी जान बच गई।

यह घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मुंबई रेलवे के पुलिस कमिश्नर कुशेर खालिद ने ट्विटर पर इस वीडियो शेयर कर लिखा है,’ जीआरपी मुंबई के साथ काम करने वाले होमगार्ड अल्ताफ शेख ने जोगेश्वरी स्टेशन पर ट्रेन से गिरी एक लड़की की जान बचाई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend