Prashant Kishor Will Launch His New Party Soon

प्रशांत किशोर यानि PK जल्द ही अपनी नयी पार्टी करेंगे लॉन्च , ट्वीट कर किया इशारा (Prashant Kishor will launch his new party soon)

Prashant Kishor will launch his new party soon

P.K एक चर्चित नाम एक चर्चित चेहरा राजनीति को एकदम भीतर से समझने वाले यानि आपने सही समझा बिहार के प्रशांत किशोर।  प्रशांत किशोर अब एक नयी पार्टी बना सकते है उन्होंने इस बात के संकेत दिए है उन्होंने ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है की जनता के बीच जाने का समय आ गया है। इसकी शुरुआत बिहार से होगी।

कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) के लिए किसी को बाध्य नहीं किया जा सकता है : सुप्रीम कोर्ट

गौरतलब है की पहले बीजेपी , फिर कांग्रेस और फिर जेडीयू और अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के चुनावी रणनीतिकार रह चुके प्रशांत किशोर अब दूसरों के लिए रणनीति  नहीं बनाने के संकेत दिए है।  PK अब अपनी पार्टी के लिए ही स्टैटजी तैयार करेंगे। PK ने इस तरफ इशारा कर दिया है।  

होमगार्ड निकला हीरो बचाई ट्रेन (TRAIN)से गिरती महिला की जान ,जानिए क्या हुआ

हालाकि PK की नई पार्टी कब तक लांच होगी, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्रशांत किशोर जल्द ही एक साथ पूरे देश में पार्टी लॉन्च करेंगे।  

ऐसी डिवाइस जिसे कार (CAR) में लगाने पर गाड़ी शराबी के हांथो नहीं चलेगी , तीन लड़को ने ईजाद किया शानदार तकनीक

 प्रश्न किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा है की लोकतंत्र की असली मालिक जनता ही है। लोकतंत्र में प्रभावशाली योगदान देने की उनकी भूख और लोगों के प्रति कार्य नीति तैयार करने में मदद करने का सफर काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है। आज जब वह पन्ने पलटते हैं तो लगता है कि समय आ गया है कि असली मालिकों के बीच जांए। यानी लोगों के बीच ताकि उनकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझ सकें और ‘जन सुराज’ की पथ पर अग्रसर हो सकें

 हजरीबाग में महिला के हाथ, पैर और कमर में रस्सी बंधा शव मिला ,एक आंख फोड़ दी गई : Brutal Murder

बताया जाता है की कांग्रेस में बात नहीं बनने के बाद प्रशांत किशोर  राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर राजनीति में बड़ा धमाल करने की तैयारी में हैं। सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत किशोर की पार्टी पूरी तरह आधुनिक होगी डिजिटल होगी और जनसंपर्क करने के नए उन्नत तकनीक के साथ लॉन्च होगी।  

 सरकार ने कहा DGP 2023 तक अपने पद पर बने रहेंगे , बाबूलाल मरांडी ने कहा बिना तनख्वाह वाले ये पहले DGP

गौरतलब है की प्रशांत किशोर 2014 में मोदी सरकार को सत्ता में लाने की वजह से चर्चा में आए थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via