RANCHI AIRPORT

रांची एयरपोर्ट(RANCHI AIRPORT) पर ओवैसी समर्थको ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे । DC ने जाँच के दिए आदेश

एआईएमएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के रांची एयरपोर्ट ( RANCHI AIRPORT)आगमन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद की नारेबाजी का मामला अब तूल पकड़ पकड़ने लगा है ।रांची के DC ने 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट मांगी है । वही BjP की ओर से इस पर कई सवाल खड़े किए गए है और तुरंत आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की गई है ।

Dc छवि रंजन ने दिए जांच के आदेश

रांची जिला प्रशासन ने भी इसपर संज्ञान लिया है। रांची के अनुमंडल पदाधिकारी ने हेहल के अंचलाधिकारी ओम प्रकाश मंडल और हटिया के पुलिस उपाधीक्षक राजा कुमार मित्रा से पूरे मामले की सत्यता जांच कर 24 घंटे के भीतर संयुक्त जांच प्रतिवेदन मांगा है।

दरअसल, रविवार को मांडर उपचुनाव में खड़े देव कुमार धान के लिए चुनाव प्रचार करने ओवैसी रांची पहुंचे थे। उनके रांची एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कई बार पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे। इस बात को मीडियाकर्मचारियों ने नोटिस किया।

क्या है मामलाः मांडर उपचुनाव में खड़े बीजेपी के बागी नेता देवकुमार धान के चुनाव प्रचार के लिए एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रांची आए। एयरपोर्ट पर एआइएमआइएम प्रमुख के स्वागत के लिए भारी संख्या में एआइएमआइएम के कार्यकर्ता मौजूद थे। यहां पर औवेसी जिंदाबाद के नारों के बीच पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा भी सुनाई दिया। माना जा रहा है कि औवेसी के किसी समर्थक ने ही ये नारे लगाए थे। बहरहाल ये नारा किसने लगाया और उसका मकसद क्या था ये तो अभी सवालों के घेरे में हैं। साथ ही अब जांच का विषय भी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via