BOKARO

BOKARO: थर्मल में 25 से 30टन अवैध कोयला जब्त

BOKARO: बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत कथारा स्थित बोडिया बस्ती से लगभग 25 से 30टन अवैध कोयला जब्त किया गया। बताता चलूं कि उक्त छापामारी अभियान सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी चंदन कुमार के नेतृत्व में किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

छापामारी अभियान के संदर्भ में पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग टीम गश्ती पर निकली थी ज़हां देखा की भारी मात्रा में अवैध कोयला जमा कर रखा गया है जिसकी सूचना मिलते ही उक्त कारवाई किया गया जिसमें सीसीएल सुरक्षा गार्ड तथा स्थानीय थाना बोकारो थर्मल पुलिस का भी सहयोग लिया गया। छापामारी अभियान के दौरान प्राप्त अवैध कोयला से साफ बंया हो रहा है कि

 

आज भी बदस्तूर जारी अवैध कोयला की काली खेल यह हम नहीं बल्कि तस्वीरें बंया कर रही है जो छापामारी के दौरान अवैध कोयला जब्त किया गया।अब सवाल उठता है कि आखिर कब लगेगी अवैध कोयला की काली खेल पर पूर्ण विराम।या फिर बोकारो जिला प्रशासन की बात जो अक्सर छापामारी के दौरान कहा जाता है कि किसी भी सुरत में नहीं चलने दी जाएगी अवैध कारोबार। क्या अधिकारियों द्वारा कही यह भी बात ढांक का तीन पात साबित होगी यह बड़ा सवाल है।

Share via
Send this to a friend