भारत की राष्टपति द्रौपदी मुर्मू (DARUPADI MURMU) झारखण्ड में स्थापना दिवस पर झारखण्ड दौरे पर आएँगी सुरक्षा के खास इंतजाम
DARUPADI MURMU
झारखण्ड में स्थापना दिवस की तैयारियां जोरो पर है। दरसअल इस बार स्थापना दिवस कुछ खास होने वाला है क्युकी भारत की राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू झारखंड राज्य स्थापना दिवस में शामिल होने के लिए रांची आ रही हैं। राष्ट्रपति 14 और 15 नवंबर को झारखंड में रहेंगी। इसे लेकर राज्यभर में तैयारियां की जा रही है। वहीं सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। वहीं रविवार को मोरहाबादी मैदान में एटीएस, जगुआर, जिला बल की ब्रीफिंग की गई। मजिस्ट्रेट, डीएसपी, इंस्पेक्टर, जिला बल, एटीएस जगुआर, ट्रैफिक जवानों को ब्रीफ किया गया। इस दौरान डीआईजी, डीसी, जगुआर के एसपी, एसएसपी समेत रांची जिला के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। वहीं रूट लाइन को लेकर सुरक्षा इंतजामों को लेकर ब्रीफ किया गया।
सुरक्षा के खास इंतजाम
वहीं ड्यूटी के दौरान किसी भी जवान को मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया गया। यदि कोई जवान मोबाइल फोन इस्तेमाल करता है तो मोबाइल सीज किया जाएगा। वहीं मंगलवार सुबह 6 बजे से जवान तैनात रहेंगे और ऊंची इमारतों में भी स्नाइपर को तैनात किया जाएगा। राष्ट्रपति के एयरपोर्ट से राजभवन जाने के दौरान सड़क को ट्रैफिक फ्री किया जाएगा। वहीं वेन्यू की सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा को लेकर प्रतिबंधित वस्तुओं की भी सूची तैयार की गई, जिसमें बैग, छतरी, ज्वलनशील पदार्थ,चाकू, लेकर आने पर मनाही रहेंगे।
इस तरह झारखण्ड में महामहिम की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किये गए है। कुछ ऐसे भी इंतजाम होते है जिसे मीडिया को नहीं बताया जाता है क्युकी यह सिक्युरिटी परपस होता है। कई प्रोटोकॉल होते है लेकिन झारखण्ड की जनता को इनसे कोई मतलब नहीं है बस इस बात की ख़ुशी है की हमारी झारखण्ड की राजयपाल अब हमारे ही राज्य में राष्ट्रपति बनकर आ रही है जिससे झारखण्ड की जनता की खुसी दोगुनी हो गयी है।