BABULAL MARANDI 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ने वाली है ! शराब घोटाले को लेकर बाबूलाल मरांडी (BABULAL MARANDI) के सात ट्वीट, घोटाले की परत खोल कर रख दी

 

झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ( BABULAL MARANDI  ) ने सात ट्वीट किये है जिसमे उन्होंने झारखण्ड में शराब घोटाले के परतो को खोल कर रख दिया है । बाबूलाल मरांडी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कई सवाल किये है जिसमे उन्होंने शराब घोटालेबाजो पर कार्यवाही करने की मांग की है । आइये  जानते है बाबूलाल मरांडी के सात ट्वीट

09.12.2022 17.25.46 REC

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी,”अंतिम जोहार यात्रा”से थोड़ा समय निकाल कर झारखंड में जारी दारू घोटाले से बचने हेतु भी चिंता कीजिये।देर-सबेर इस महापाप का ठीकरा भी आपके सर ही फूटने वाला है। मैंने इस बारे में पहले कई बार आपके सचेत किया था।पर आप तो घोटाले का रिकार्ड बनाने में लगे हैं।

आपने दारू समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि राजस्व का नुकसान हुआ तो कारवाई कि होगी।लेकिन आपके अफसर 30 करोड़ जुर्माने का रकम वसूलने में पता नहीं किससे डर रहें हैं?
कुछ मैन पावर का बैंक गारंटी ज़ब्ती का ड्रामा हो रहा है।ये कंपनियाँ बैंक गारंटी से काटी गयी REFILL नहीं कर रही हैं।

आपने जिस छत्तीसगढ़ी आईडिया और मैन पावर कंपनियों को पहले से “डील फ़ाइनल” कर झारखंड लूटने के लिये तामझाम से लाया वे सात महीने में सरकारी राजस्व को छः सौ करोड़ का चूना लगा चुकी हैं।और आपके अफ़सर दारू घोटाला पर्दाफ़ाश होने और आपके फँसने के इंतज़ार में टुकुर-टुकुर तमाशा देख रहे हैं।

खबर है कि उत्पाद विभाग ने सुमित फ़ैसिलिटीज और प्राइम वन से नए मैन पावर M/S GDX Facilities को जोन 03 और 06 का शराब बेचने का काम दिया है।पर GDX द्वारा बैंक गारंटी भी समर्पित नहीं किया गया जो अविलंब जमा करने का नियम है |क्या आपने झारखंड उत्पाद विभाग को प्रयोगशाला बना दिया गया है?

दुकानों में काम करने वालों को, नामी ब्रांड शराब कंपनियों को भुगतान नहीं हो रहा। इस वजह से ब्रांडेड शराब-बीयर मिल नहीं रहा। दुकानों में उँची क़ीमत पर घटिया दारू मिल रहा।
अगर गहराई से आडिट कराइयेगा तो पता चलेगा कि अब तक दारू में भी हज़ार करोड़ से उपर का वारा-न्यारा हो चुका होगा?

अख़बारों से पता चला कि दिल्ली शराब घोटाला के आरोपी झारखंड में भी शराब कारोबार में पैर पसारने के लिये यहाँ के अफसरों से मैराथन बैठक कर रहे थे। शुक्र मनाइये कि वो दिल्ली में समय रहते पकड़े गये वर्ना आप अभी खान-खदान, ज़मीन एवं अन्य घोटाले के साथ शराब घोटाले में भी हाँफ रहे होते।

और कितनी बदनामी कराइयेगा?इससे पहले कि शराब घोटाला आपके सर फूटे,उठिये और कार्रवाई करिये।पकड़िये उस छत्तीसगढ़ी कंसलटेंट को जिसने करोड़ रूपये लेकर ग़लत सलाह दिया और शराब घोटाला भी आपके नाम कर दिया है।सूत्रधार अफसरों पर कठोर कार्रवाई करिये वर्ना ये लोग आपको कहीं का नहीं छोड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via