रांची रिवोल्ट जनमंच एवं शत्रुघ्न सिन्हा फैंस एसोसिएशन झारखंड ने शॉटगन (Shot gun) का जन्मदिन मनाया
बिहारी बाबू और ( shot Gun ) के 77 जन्मदिन पर रांची में उनके फैंस ने केक काटकर उनके लंबी उम्र की दुआ मांगी
रांची : 90 के दशक के सुपरस्टार रह चुके शॉट गन के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के फैंस दुनिया भर में है ऐसे में आज उनका जन्मदिन उनके फैंस कई राज्यों और शहरों में सेलिब्रेट कर रहे हैं इसी कड़ी में आज रांची में सुप्रसिद्ध सिनेस्टार बिहारी बाबू के नाम से प्रसिद्ध महानायक का जन्मदिन मनाया गया।
शत्रुघ्न सिन्हा के 77 वें जन्मदिन पर रांची रिवोल्ट – जनमंच एवं शत्रुघ्न सिन्हा फैंस एसोसिएशन द्वारा उनका जन्मदिन मनाया । इस अवसर पर सभी उपस्थित प्रशंसकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शत्रुघ्न सिन्हा के जीवन से प्रेरणा लेकर सदैव निर्भीक रहने और देशहित में लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने की सिख लेनी चाहिए।
डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, सुजाता भकत,विजय दत्त पिंटू, संध्या चौधरी, अंजु बरवा, भरत भूषण प्रसाद, संतोष दीपक, रितेश कुमार, राकेश रंजन बबलू, उपेंद्र कुमार बबलू, सुबोध कुमार, राजू पोद्दार, बिमल मोदी,मनोज सिंह, अमित लाल,नितिन नंदन दीपू,आरिफ नसीर भट्ट, जय कुमार,आकाश सिन्हा, मुकेश सिन्हा, रिक्की राज समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।