Bollywood:-हंसिका मोटवानी बोलीं- मुझे बेवजह विलेन बनाया गया, पति बोले- हंसिका की वजह से नहीं टूटी पहली शादी
Bollywood
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Prerna Chourasia
Drishti Now Ranchi
हंसिका मोटवानी की शादी पर बनी सीरीज लव शादी ड्रामा डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज में हंसिका ने अपने ऊपर लगे कुछ आरोपों पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि कभी कभार सेलिब्रिटी होने की कीमत चुकानी पड़ती है। हंसिका का कहना है कि बिना सच्चाई जाने किसी को विलेन बना देना बहुत आसान है।
जाहिर है कि हंसिका ने जब से शादी की है तभी से उन्हें ट्रोल किया जाता है। ट्रोलर्स कहते हैं कि हंसिका ने अपने बेस्ट फ्रेंड से उसका पति छीना है। वहीं सोहेल कथूरिया का कहना है कि उनकी पहली शादी टूटने से हंसिका का कुछ लेना देना नहीं है।
मुझे विलेन बना देना बहुत आसान है-हंसिका
हंसिका की शादी के वक्त एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने पति की पहली शादी में शामिल होती नजर आई थीं। अब इसपर रिएक्ट करते हुए हंसिका ने कहा, ‘मैं उस इंसान को पहले से जानती हूं इसका मतलब ये नहीं है कि इसमें मेरी गलती है। क्योंकि मैं एक पब्लिक फीगर हूं इसलिए मुझे विलेन बना देना बहुत आसान है। मैं एक सेलिब्रिटी हूं इसलिए मुझे इसकी कीमत चुकानी पड़ती है।
हंसिका की वजह से नहीं टूटी पहली शादी
हंसिका के पति सोहेल कथूरिया ने कहा, ‘मेरी पहली शादी 2014 में हुई थी, लेकिन ये शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी। शादी में शामिल होते हुए किसी ने उनकी (हंसिका) तस्वीरें देख ली और अटकलबाजी शुरू कर दी। ऐसी बातें फैलाई गईं जिसमें कहा गया कि मेरा ब्रेकअप हंसिका की वजह से हुआ। ये बातें सरासर गलत और बेबुनियाद है।’
सोहेल का कहना है कि अचानक इन सभी बातों से वो काफी ज्यादा लाइमलाइट में आ गए थे।
साउथ में काफी पॉपुलर हैं हंसिका
हंसिका ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत सिंगर हिमेश रेशमिया के अपोजिट फिल्म आपका सुरूर से की थी। पिछले कुछ सालों में हंसिका साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बन गई हैं। साउथ में उन्हें ऑडियंस से खूब प्यार मिला है।
बता दें कि हंसिका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआती की थी। इसके अलावा शाका लाका बूम-बूम जैसे टीवी शोज से एक्ट्रेस ने घर-घर अपनी पहचान बनाई थी। ‘कोई मिल गया’ में भी हंसिका ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस काम किया था।







