Makeup

Ranchi News:-रांचीवासियों की ज़िंदगी से हो रहा खिलवाड़ , नकली दवाओं से लेकर कॉस्मेटिक से बाजार भरा हुआ है , ड्रग कंट्रोल की टीम की छापेमारी में खुलासा

Ranchi News

Prerna  Chourasia

Drishti  Now  Ranchi

ड्रग कंट्रोल टीम की ओर से दूसरे दिन मंगलवार को भी रामगढ़ सहित रांची के रातू चट्टी और पीपी कंपाउंड, हिंदपीढ़ी के नाला क्षेत्र में छापेमारी की गई। छापेमारी में भारी मात्रा में दवाएं व एक ट्रक नकली सौंदर्य प्रसाधन के सामान जब्‍त किए गए। इनमें मुलतानी मिट्टी, हैंडवाश से लेकर फेस पैक तक शामिल हैं। वहीं इस छापेमारी के बाद अब लोगों में अवैध रूप से कॉस्मेटिक और नकली दवा बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है |

कंपनियां कर रही हैं लोगों की जिंदगी से खिलवाड़

स्वर्णरेखा जीनोउद्धार समिति के अध्यक्ष मक्खन पाठक ने कहा कि अवैध रूप से कॉस्मेटिक और दवा बनाने वाली कंपनियां लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही हैं। औषधीय निदेशालय के नेतृत्व पर रांची में बड़े पैमाने पर छापेमारी कर इसका खुलासा हुआ है, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि अब तक किसी भी कंपनी पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई है। मतलब यह स्पष्ट है कि इस गंभीर मुद्दे पर लीपापोती कर पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डालने की योजना बन चुकी है। पर हम ऐसा नहीं होने देंगे।

अवैध कॉस्मेटिक और दवा बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ धरना

स्वर्णरेखा जीनोउद्धार समिति के अध्यक्ष मक्खन पाठक ने कहा कि अवैध कॉस्मेटिक और दवा बनाने वाली  कंपनियों के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं होती, तब तक हम इसका विरोध करेंगे। शुक्रवार को स्वर्णरेखा नदी के तट पर मौजूद 21वीं महादेव मंदिर परिसर में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। यह आम लोगों से जुड़ा एक महत्वपूर्ण मामला है जिस पर औषधि निदेशालय कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।

किसी के पास नहीं था लाइसेंस, दर्ज किया जाएगा केस

औषधि निदेशक ने बताया कि छापेमारी के दौरान किसी के पास मैन्युफैक्चरिंग का लाइसेंस नहीं मिला। छापेमारी में हाइड्रोक्लोरिक एसिड जैसे सामान भी जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नुकसान पहुंचाने वाले केमिकल से कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाए जा रहे थे। यह स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हैं। जल्द ही सभी पर केस दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये सामान किए गए जब्त

  • सफेद और काले डिसइंफैक्टेंट और टॉयलेट क्लीनर
  • नेलपॉलिश
  • फिनाइल की बड़ी संख्या में खाली बोतल और जार
  • हैंडवॉश, कलरेंट परफ्यूम और प्योर ग्लीसरिन
  • लेबल स्टीकर, भारी मात्रा में रॉ मैटेरियल
  • मैनुअल सीलिंग, पंचिंग मशीन और कैश मेमो

इन कंपनियों में मिली है अवैध कॉस्मेटिक्‍स और दवाएं

  • जियोन यहोदा फार्म इंडस्ट्रीज लोअर चुटिया
  • प्रगति उद्योग बीआईटी मेसरा
  • शुभम सास्वत मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड हरमू हाउसिंग कॉलोनी
  • किरण केमिकल प्रोडक्टस एंड किरण इंटरप्राइजेज अप्पर बाजार
  • मीना केमिकल्स संत नगर झिरी, रातू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via