लातेहार में नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़.
Team Drishti,
लातेहार : लातेहार से नक्सली और जिला पुलिस और सीआरपीएफ जवानों के बीच मुठभेड़ की खबर सामनें आयी है. जानकारी के अनुसार मुठभेड़ चंदवा के जरमा जंगल में हुई है. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए.
जिला पुलिस, सीआरपीएफ 133 बटालियन और झारखंड जगुआर के द्वारा चलाई गई थी सर्च अभियान के दौरान शुरक्षा बलों का सामना नक्सलियों से हुआ और दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. चंदवा के जरमा जंगल में पुलिस और टीपीसी नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग गए. घटना स्थल से पुलिस नें एक हथियार और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये हैं, वहीं एक या दो नक्सली को गोली लगने की भी बात सामनें आ रही है.