Jamshedpur: एक पेड़ चर्चा में गर्मी में पेड़ में जमता है बर्फ होती है बारिश
Jamshedpur: कुदरत का करिश्मा भी गजब का होता है। हमें तरह-तरह के अनुभव से गुजरना पड़ता है। जमशेदपुर के कदमा स्थित श्री श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में एक पेड़ है, जिससे लगातार पानी टिप टिप कर बरसता ही रहता है। आपको बता दे कि मंदिर प्रांगण में पहले मिट्टी की था, जिस कारण कभी या किसी ने नोटिस नहीं किया था कि पेड़ से पानी गिर रहा है, लेकिन एक हफ्ता पहले जब मंदिर प्रांगण में जमीन में सीमेंट का फ्लोर बनकर तैयार हो गया, जिसके बाद मंदिर प्रांगण में ऑटो स्टैंड के ड्राइवर ने इस बात की नोटिस की, कि पेड़ से पानी टिप टिप कर बरस रहा है। पिछले कई दिनों से जमशेदपुर में बारिश नहीं हुई है, इसके बावजूद इस पेड़ से लगातार पानी गिर रही है। वहीं जब पेड़ के पत्तों पर हमने जूम करके देखा तो पाया कि बर्फ के जैसा आकृति बनी हुई है और उसे पानी टिप टिप कर गिर रहा है।
लोग इस पेड़ को देखने पहुंच रहे हैं और यह नजारा देखकर लोगों का कहना है कि इसी को कहते हैं कुदरत का करिश्मा।
गौरतलब है कि गर्मी के समय में कई पेड़ों के पत्ती से वाष्प बनकर पानी टपकता है, लेकिन पर्यावरणविद् के लिए यह शोध का विषय है कि पेड़ पर बर्फ जैसा दिखाई पड़ता है और लगातार टप टप कर पानी बरसना एक करिश्मा सा लगता है।