Bokaro: बोकारो में एटीएम की चोरी कंपनी ने 14 लाख डालें थे
Bokaro: बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चोर सोमवार की अहले सुबह लेकर भाग निकले. उक्त एटीएम में बैंक की एजेंसी ने एक दिन पहले यानी शनिवार को 14 लाख रुपये डाले थे.
रामगढ़ मुख्य मार्ग एनएच 23 पर कसमार थाना क्षेत्र के कमलापुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम की चोरी हो गयी . यह चोरी 4 अगस्त सोमवार को हुई है खबर है की उक्त एटीएम में बैंक की एजेंसी ने एक दिन पहले यानी शनिवार को 14 लाख रुपये डाले थे. सोमवार की सुबह एटीएम पहुंचे एक ग्राहक ने देखा कि में शटर उठा हुआ है और उसमें लगी मशीन गायब है. ग्राहक ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी और थाना को भी सूचित किया गया. कसमार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. चोरों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के होटलों और पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही.
ज्ञात हो कि इससे पहले 18 जनवरी को चोरों ने पेटरवार बाजार में मेनरोड किनारे लगे एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन की चोरी कर ली थी. साढ़े सात महीने बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं सकी है. तभी एटीएम चोरी की दूसरी घटनका को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली है.