DHANBAD

DHANBAD : व्यवसाइयो का धनबाद बंद के बाद डेमेज कंट्रोल में जुटी पुलिस कहा भयमुक्त होकर व्यपार करे पुलिस आपकी सुरक्षा में

 

DHANBAD : झारखण्ड के धनबाद जिले में आज व्यवसाइयो ने धनबाद बंद बुलाया। व्यवसाइयो का आरोप है की धनबाद जिला अपराध का गढ़ बन गया है और पोलिस मूकदर्शक बनी हुई है। जाहिर है है झारखण्ड के धनबाद जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है और वहां के बिजनेस करने वाले लोगो का आरोप है की इस पुरे मामले में पुलिस की कार्यशैली सही नहीं है। जिसके कारण धनबाद जिले के बिजनेसमैन काफी परेशान है। व्यवसाइयो ने बढ़ते अपराध के खिलाफ कोयला नगरी धनबाद को आज बंद कर दिया और सभी व्यवसाइयो ने खुद से ही अपनी दुकानों को बंद रखा।

जाहिर है की 28 अक्टूबर को अपराधियों ने कार पार्ट्स के व्यवसाई दीपक अग्रवाल पर गोली चलाई थी। जिससे वो घायल हो गए थे। जिसके बाद व्यवसाइयो के गुस्से को देखते हुए धनबाद पुलिस डैमेज कंट्रोल में जुट गयी। गौरतलब है की इस क्रम में आज मोटर पार्ट्स व्यवसायी दीपक अग्रवाल पर गोली चलाने वाला अपराधी  छोटू अंसारी को पुलिस पकडने गयी थी। और 7 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी । एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की रंगदारी को लेकर प्रिंस खान के गुर्गो ने दीपक अग्रवाल पर गोली चलाई थी जिसमें शामिल सभी चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अपराधियों के पास से पांच हथियार और 15 गोली के अलावे घटना में इस्तेमाल की गई बाईक को भी बरामद कर लिया गया है.उन्होंने बताया इस कांड के अनुसंधान के लिए अलग – अलग पुलिस की कुल 12 टीम बनायी गई थी।

अनुसंधान के क्रम में पहले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें राहुल सिंह, पिंटू महतो और विकास सिंह शामिल है। इन तीनों में दो जमुई और एक धनबाद के चिरकुण्डा का रहनेवाला है. इनकी योजना जिले में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का था। आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में ही थे तभी पुलिस की टीम ने इन्हे जीटी रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस का अनुसन्धान और आगे बढ़ा जिसमें व्यवसायी दीपक अग्रवाल पर गोली चलानेवाले मोहम्मद छोटू समेत चार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। बता दे की धनबाद पुलिस ने प्रेस वार्ता कर व्यवसाययों से भय मुक्त होकर व्यापार करने एवं बंद की अपील को खारिज करने का आग्रह किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via