Screenshot 2024 0817 183504

लातेहार में OPD सेवा ठप्प , ट्रेनी डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए देश एकजुट

लातेहार से आशीष बैद्य

लातेहार कोलकाता केआरजी मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में देशभर में चिकित्सकों के बीच आक्रोश साफ असर देखने को मिल रहा है ।

Screenshot 2024 0817 183525

इसको लेकर लातेहार जिले सभी डॉक्टरों ने हड़ताल में चले गए है जिससे इसका असर मरीजो पर पड़ रहा है ओपीडी सेवा बंद है वही इमरजेंसी सेवा चल रहा है । इसको लेकर जिले के सभी चिकित्सक धरना पर बैठ गए है वही चिकित्सक ने बताया कि कोलकाता में मेडिकल कॉलेज में हुए महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की कड़ी निंदा की है ।

Screenshot 2024 0817 183517

इस घटना को लेकर कल चिकित्सक शांतिपूर्ण तरीके से काला बिल्ला बांधकर विरोध किया था आज पूरी तरह से हड़ताल पर है । मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की जा रही है केवल झारखंड में लागू नही है ऐसे अविलंब लागू किया जाए ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via