20240911 133957

पुलिस की जन शिकायत समाधान कार्यक्रम मैं जनता ने रखी अपनी समस्या

सिमडेगा से नरेश 

जनता की समस्या दूर कर विश्वास की डोर मजबूत करना हमारी प्राथमिकता: आईजी सीआईडी

IMG 20240911 WA0003

सिमडेगा झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर सिमडेगा नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले की जनता खुल कर अपनी समस्याओं को पुलिस के सामने रखा एवं समस्याओं के समाधान संबंधी आवेदन सौंपे। नगर भवन में आयोजित जन शिकायत कार्यक्रम में वरीय पुलिस अधिकारी के रूप में सीआईडी के आईजी असीम विक्रांत मिंज उपस्थित रहे।

सोरने सरकार ने महिलाओं से किया वादा भी पूरा नहीं किया, 5 सालों में प्रत्येक बहन को मिलने थे चूल्हा खर्च के 1 लाख 20 हजार रूपए, आज तक 1 रुपए नहीं मिला : शिवराज सिंह चौहान

आईजी असीम विक्रांत मिंज पूर्व में सिमडेगा के एसपी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं उन्हें कहा जनता अपनी समस्याओं को हमारे समझ रखें विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान करने की कहा हमारी ओर से होगी। कार्यक्रम में जमीन दखल, एसटी जमीन सहित सदर पुलिस के खिलाफ भी शिकायत आईजी के समक्ष की गई। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्त्ता अगुस्टीना सोरेंग ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में जिला प्रशासन की सराहना करते हुए एक अनाथ बच्ची के जमीन दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत की। साथ हीं उन्होंने आईजी के समक्ष दो तीन सुझाव दिए जिसपर काम करके जिला में जनता का भला हो सके। उन्होंने कहा कि सभी थानों के पदाधिकारियों को सीएनटी एक्ट के लिए प्रशिक्षित किया जाए।

बड़गाई जमीन घोटाले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई हजारीबाग एसडीओ के आवास और कार्यालय में छापेमारी

क्योंकि जमीन के अधिक मामले आते हैं, जिस पर न्याय के लिए राजस्व विभाग के साथ अच्छा काम हो सके, उसी तरह जेङर सेंसेटिविटी पर पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाए जिससे संवेदनशीलता से काम हो। इस पर एसपी सौरभ ने कहा कि एसडीओ और सीओ के माध्यम से थाना प्रभारियों को प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा। पुलिस द्वारा लगाए गए 8 स्टॉल में जिले की जनता ने अपनी समस्या संबंधित लगभग 80 आवेदन जमा कराए।

मौके पर मानव तस्करी के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 18003456256 एवं शिकायत सह सुझाव बॉक्स भी लॉन्च किए गए। जो विभिन्न थाना क्षेत्र में लगाए जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान आपदा पीड़ितों के बीच 16 लाख रुपए का चेक और लाभुकों के बीच लाखों की परिसंपति का वितरण किया गया।

इसके पूर्व आईजी के आगमन पर जेएसएलपीएस की दीदियों के द्वारा आईजी सहित आगंतुकों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया। इसके बाद आईजी सहित आगंतुकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। इसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कोलेबिरा की छात्राओं ने पुलिस की जन शिकायत समाधान कार्यक्रम से संबंधित नाटक का मंचन किया। इसके बाद प्रज्वलित विहार संस्थान के कलाकारों ने नशे के दुष्परिणाम और सड़क सुरक्षा नियम पर नाटक मंचन कर लोगों को जागरूक किया। मंच संचालन मनोज सिन्हा ने किए।

आईजी असीम विक्रांत मिंज ने मीडिया के साथ बात करते हुए बताया कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के माध्यम से पुलिसिंग को एक अनोखी और नायाब पहचान देने के की सोच डीजीपी अनुराग गुप्ता की है। उन्होंने कहा कि पुलिस का पहला मकसद है कि जनता अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने तक नही जाए, बल्कि मोबाइल, वाडसप, मेल आदि के माध्यम से घर बैठे पुलिस तक जनता अपनी शिकायत पहुंचा दे, ताकि जल्द से जल्द उनकी शिकायत के समाधान के लिए पुलिस कार्य शुरू कर दे। उन्होंने बताया कि अभी लगातार सिमडेगा में पंचायतवार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर जनता की शिकायत को दूर किया जाएगा।

मौके पर एसपी सौरभ, जिला विधिक प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम, एसडीओ सुमंत तिर्की, एसडीपीओ पवन कुमार, डीएसपी हेड क्वार्टर, सदर सीओ इम्तियाज अहमद सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via