अवैध शराब के साथ 3 गिरफ्तार.
Hazaribagh, Kundan Lal.
हजारीबाग : हजारीबाग जिले के डीसी आदित्य कुमार आनन्द के निर्देश पर उत्पाद विभाग हजारीबाग के द्वारा चैपारण थाना क्षेत्र के सरकोनी में छापेमारी की गयी. छापेमारी करते हुए मौके से 750 एमएल का 46 केस एमसीडी लक्जरी व्हिस्की,375 एमएल का 4 केस राॅयल स्टैग व्हिस्की, 375 एमएल का तीन केस आईबी व्हिस्की के साथ 50 लीटर स्प्रिट सहित बड़ी मात्रा में अवैध लेबल एवं कैप बरामद किया गया.
वहीं इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया गया है. गौरतलब है कि अवैध शराब के निर्माण को लेकर सिलसिलेवार औचक छापामारी अभियान निरंतर प्रशासन के द्वारा चलायी जा रहा है, ताकि अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगायी जा सके.