Img 20201123 202038

हजारीबाग जिले के डीसी आदित्य कुमार आनन्द ने सोमवार को अपने कार्यालय कझ में प्रखण्ड स्तरीय अधिकारियों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

हजारीबाग//कुंदन लाल

हजारीबाग जिले के डीसी आदित्य कुमार आनन्द ने सोमवार को अपने कार्यालय कझ में प्रखण्ड स्तरीय अधिकारियों से विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की । इस अवसर पर डीसी श्री आनन्द ने विकास योजनाओं की अद्यतन समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये । इस अवसर पर मनरेगा योजना के तहत पूरे जिले में स्वीकृत 165 नये आँगनबाड़ी भवनों की प्रगति पर विशेष चर्चा हुई । इस संदर्भ में बताया गया,कि विभिन्न कारणों की वजह से लगभग 40 आँगनबाड़ी का कार्य प्रांरभ नहीं हो पाया है । इस पर डीसी श्री आनन्द ने आँगनबाड़ी भवनों के निर्माण की अड़चनों को दूर करने के लिए सम्बन्धित विभागों एवं ग्रामीणों से समन्वय बनाकर समाधान निकालने का निर्देश दिया । डीसी श्री आनन्द ने कहा,कि स्वीकृत आँगनबाड़ी भवनों की अड़चनों को दूर कर जल्द से जल्द योजना पूर्ण करें । उन्होंने जिले के सभी सीओ को निर्देशित किया,कि कर्मचारियों को भूमि सम्बन्धि प्रतिवेदन ठीक से सत्यापित कर देने एवं जिम्मेवारी तय करें । वहीं प्रखण्ड परियोजना पदाधिकारियों को चयनित साईट पर स्थल भ्रमण कर प्रगति कार्य का भौतिक सत्यापन एवं फोटोग्राफ भेजने का निर्देश दिया । इस अवसर पर डीसी श्री आनन्द ने कुपोषण को देखते हुए चुरचू एवं केरेडारी प्रखण्डों के सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों का शतप्रतिशत भौतिक सत्यापन कर नवलक्षित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने सहित पूर्व में संचालित केन्द्रों की आधारभूत भौतिक सुविधाओं,स्वास्थ्य,भोजन,भवनों की स्थिति आदि का विस्तृत प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा,कि थोड़ा-बहुत मरम्मति कार्य 15 वें वित्त से मरम्मति करायें एवं जर्जर भवनों की सूची दें,ताकि नया भवन स्वीकृत किया जा सके ।

इस क्रम में पोषक फल सब्जियों का स्थानीय उत्पादन के लिए सरकार की महत्वकांक्षी दीदी बाड़ी योजना की धीमी प्रगति एवं लक्ष्य के अनुरूप योजना प्रारम्भ नहीं होने पर डीसी श्री आनन्द ने गहरी नाराजगी जताई । उन्होंनें सम्बन्धित अधकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए समन्वय एवं कर्तव्य बोध के साथ कार्य करने का निर्देश दिया । उन्होंनें जेएसएलपीएस के प्रखण्ड कार्यक्रम समन्व्य एवं प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारियों को समन्वय बनाकर संयुक्त रूप से लाभूकों के चिन्हित स्थलों का भ्रमण कर,कार्य प्राम्रभ करने का निर्देश दिया । विदित हो,कि दीदी बाड़ी योजना के तहत जिला में स्थानीय स्तर पर 5 डीसमील भूमि पर 26500 दीदी बाड़ी के माध्यम से 27018 लाभुकोें को जोड़ पोषक फल सब्जियों की खेती का लक्ष्य है ।

बैठक में बेघरों को आवास देने के उद्देश्य से संचालित महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए डीसी श्री आनन्द ने स्वीकृत परन्तु किसी तकनिकी वजह या अन्य कारणों से प्रारम्भ नहीं हो सके । लम्बित लगभग 2767 स्वीकृत लाभुकों के मामले की फिर से केस-टू-केस समीक्षा कर प्रतिवेदन देने का निर्देश जिले के सभी प्रखण्डों के बीडीओ को दिया । डीसी श्री आनन्द ने कहा,कि तकनिकी अथवा अन्य वजहों से लम्बित आवास योजनाओं के मामलों के अयोग्य लाभूकों का प्रतिवेदन तैयार करने में विशेष सावधानी रखने,पंचायत सेवकों के रिपोर्ट से संतुष्ट होने,तकनिकी रूप से समस्याओं के समाधान के लिए पहल करने एवं स्वीकृत आवास योजना के लाभूकों की सूची सार्वजनिक करने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा,कि विशेषकर भूमिहीन लाभुकों के मामलों में यह शतप्रतिशत सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी लाभुक जिसके पास अपना भूमि नहीं है,उन मामलों में अंचल से भूमि उपलब्ध कराने अथवा ग्राम सभा से पट्टा का प्रस्ताव दिलाने की पहल करने अर्थात किसी भी सूरत में भूमिहीन प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित न हो यह सुनिश्चित किया जाए । साथ ही आयोग्य लाभूकों की सम्पूर्ण सूची को डीडीसी स्तर से समीक्षा करने का निर्देश भी दिया । इस अवसर पर उन्होंने आंगों पुलिस थाना के प्रस्तावित भवन के लिए सीओ टाटीझरिया को लेफ्ट विंग डिस्ट्रीक्ट के प्रावधान के अनुरूप प्रस्ताव तैयार कर 15 दिनों में प्रस्ताव जिला को भेजने के लिए निदेशित किया । विदित हो,कि आंगो थाना के लिए 5 एकड़ जमीन की जरूरत है,जिनमें से कुछ क्षेत्र वन विभाग के अन्तर्गत आता है । इस अवसर पर डीसी श्री आनन्द ने कोरोना संक्रमण प्रसार की संभावित दूसरी लहर को लेकर विशेष चर्चा की । उन्होंनें पर्व त्योहारों के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ होने से उप्तन्न परिस्थिति एवं कोविड-19 संक्रमण के नये टेण्ड एवं विशेषज्ञों द्वारा कोरोना की दूसरी लहर की आशंकाओं के मद्देनजर संक्रमण के प्रसार की जाँच एवं रोक-थाम के लिए सरकार के निर्देश पर जिले के सभी बीडीओ को निदेशित किया । उन्होंनें कहा,कि आने वाले दिनों में विशेष कोविड जाँच अभियान चलाया जाना है । इसके लिए प्रखण्ड स्तरीय प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य कर्मियों,स्वयं सेवकों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार कर ली जाए । साथ ही बाजारों,दुकानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की लापरवाही यथा मास्क का उपयोग नहीं करने,सामाजिक दूरी के सिद्धांतों की अनदेखी करने के खिलाफ अभियान चलाने एवं लोगों को जागरूक करने की सलाह दी । इस अवसर हजारीबाग जिले के डीडीसी अभय कुमार सिन्हा,निदेशक डीआरडीए,जिला पंचायती राज पदाधिकारी,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via