मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
Team Drishti.
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी की ओर से आरा गेट स्थित आर्यन क्लब प्रशिक्षण केंद्र में तकनीकी निर्देशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा के निर्देशानुसार कराटे ग्रेडिंग में सफल रहे कराटे खिलाड़ियों को शाखा प्रशिक्षक सेंसाई आशीष भूत कुमार के द्वारा बेल्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
रेंसी सुनील ने सभी सफल खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के अंदर एक अलग ही उत्सव होता है, किसी भी खेल के प्रति इन को बढ़ावा देने के लिए अच्छे मार्गदर्शन की जरूरत है. बेल्ट पाने वाले खिलाड़ियों मैं निशिता भूत कुमार, अयूब भूत कुमार, वीर बक्शी, रणबीर और सूरज को ऑरेंज बेल्ट प्रदान किया गया.