Unknown criminals set fire to the bike kept in the street of the advocate's house in Badaik Mohalla.

गुमला जिले में अपराधियों का हौसला बुलंद अधिवक्ता के घर में रखे बाइक पर लगाई आग।

बड़ाइक मोहल्ला में अज्ञात अपराधियों ने अधिवक्ता के घर के गली में रखे बाइक को किया आग के हवाले।

Unknown criminals set fire to the bike kept in the street of the advocate's house in Badaik Mohalla.
Unknown criminals set fire to the bike kept in the street of the advocate’s house in Badaik Mohalla.

गुमला:रविवार की मध्य रात्रि लगभग 1:30 बजे स्थानीय डीएसपी रोड बड़ाइक मोहल्ला निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता हीरा ओहदार के घर की दीवार को फांद कर उनके घर के गली में रखा यामाहा सलुटो मोटरसाइकिल नंबर JH 07 J 4133 को अज्ञात अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया। जिससे बाइक पुरी तरह जलकर राख हो गया। उन्होंने बतलाया कि इससे पहले भी अपराधियों द्वारा दो बार बाइक से पेट्रोल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। हिसाब जाने की घटना में गली में रखा पानी का पाइप भी जलकर नष्ट हो गया। रात 1:30 बजे जलने की आवाज सुनकर सभी उठे तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। इस प्रकार आए दिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है उन्होंने बतलाया कि हम शहर के बीच मोहल्ले में रहकर अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। डीएसपी रोड में रात्रि गश्ती की लोगों ने मांग की है। उन्होंने यह भी बतलाया कि एक वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ इस प्रकार की घटना हो सकती है तो आम नागरिकों की क्या स्थिति होगी। अधिवक्ता ने मामले को लेकर गुमला थाना में लिखित शिकायत करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via