elephant

कुएं में गिरकर हाथी की मौत, ग्रामीणों ने खदेड़ा बेचारा हाथी कुएं में गिरा

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बोकारो में ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ा। कुआं में गिरकर हुआ हाथी की मौत। जिसके बाद लोगो की भीड़ जुट गई। घटना देर रात को घटी है।

बताया जा रहा है की बोकारो के गोमिया के महुआ टांड़ थाना क्षेत्र के गोपो गांव में बीती रात उत्पात मचा रहा हाथी को ग्रामीणों ने खदेड़ा तो वो कुआं में गिर गया।

हाथी मुंह के बल कुआं में गिरने से मौत की संभावना जताई जा रही। अंधेरा होने के चलते लोग समझ नही पाया था सुबह होने पर पता चला की हाथी कुआं में गिरा हुआ है और उसकी मौत हो चुकी है। घटना लगभग दो बजे रात की है, जब उत्पात मचा रहा इकलौता हाथी किसानों की चारदीवारी तोडकर घर के बगान में घुसा। ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर भगाने के दौरान किसान रतिलाल महतो के कुआं में गिर गया।

झारखंड सरकार का नया घोटाला,सरकारी रिक्त पद घोटाला…..बाबूलाल मरांडी

इस दौरान घर में सोया हुआ एक बुजुर्ग हाथी के चंगुल में आने से बाल-बाल बच गया। वहीं कुआं में गिरने से पूर्व हाथी खेत और बगान में लगे आलू सहित कई अन्य फसल को नुकसान पहुंचाया था। बताते चले की इस क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों का विचरण देखा जाता है और ये जंगली हाथियों का कॉरिडोर है जो रामगढ़ जिले के साथ-साथ बोकारो के झूमरा सहित हजारीबाग और गिरिडीह तक विचरण करता है जहां कभी कभी हाथी भोजन की तलास में गांव में घुस जाता है। जंगली हाथियों के प्रवेश से हाथी भागने के लिए फॉरेस्ट विभाग के पास जुगाड़ तंत्र भी कम है।

 

Share via
Send this to a friend