जुआड़ियों से पंगा लेना दो युवकों को पड़ा भारी.
Dinesh, Giridih.
गिरीडीह : जुआड़ियों को अपने ही जमीन पर जुआ खेलने से रोकना और जुआड़ियों से पंगा लेना दो युवकों को महंगा पड गया. मामला गिरीडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के असुरबाँध पंचायत की है. दरअसल बुधवार की देर रात को असुरबाँध के युवक संजीव कुमार महतो और तारकेश्वर महतो द्वारा उनके घर के बगल की जमीन पर जुआ लगा कर धूम मचाने वाले जुआड़ियों को जुआ लगाने और खेलने से मना कर घर में आये ही थे, कि अचानक जुआड़ियों ने दोनों युवकों घर मे घुस कर मार पीट करते हुए संजीव को लहू लुहान कर दिया, वही तारकेश्वर के उपर जुआड़ियों द्वारा अंदुरुनी वार किया गया जिससे दोनों अचेत हो गए. घटना को देखते घायलों के घर वालो ने दोनों को डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां दोनों की इलाज की जा रही है.
वही घायलों के घरवालों ने निमियाघाट थाना में लिखित आवेदन देते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन के अनुसार इस घटना को अंजाम देने वालो में जमशेद अंसारी, दिलखुश अंसारी, राजू अंसारी,तथा जुगल साव शामिल है. फिलहाल निमियाघाट पुलिस घटना की जांच में जुट चुकी है.