IMG 20250306 WA0016

बाइक के साथ निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरा युवक, एक की हुई मौत तो एक गंभीर रूप से घायल।

बाइक के साथ निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरा युवक, एक की हुई मौत तो एक गंभीर रूप से घायल।

IMG 20250306 WA0016
Young man falls from under construction bridge with bike, one dead and one seriously injured

मांडर :मांडर मुरगू नदी पर निर्माणाधीन पुल से गड्ढे में गिरने से मंगलवार की रात बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पहचान पिठोरिया के सांगा निवासी विशाल मुंडा 19 वर्षीय के रूप की गयी। सांगा सियार टोली का विक्रम तिर्की 20 वर्षीय घायल है। रिम्स रेफर किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दोनों युवक मांडर के सुरसा गांव मेहमानी आये थे। केटीएम बाइक (जेएच01एफडी-5233) से घर जा रहे थे। इसी क्रम में तेज रफ्तार के कारण उनकी बाइक डायवर्सन के सामने सड़क किनारे रखी मिट्टी के ढेर से टकराकर पुल के गड्ढे में गिर गयी। विशाल मुंडा बाइक चला रहा था इसलिए वह बाइक के साथ ही 25 फीट नीचे पानी भरे गड्ढे में गिर गया था। जबकि उसका साथी विक्रम तिर्की ऊपर पुल निर्माण के लिए बने शटरिंग में लटका हुआ था।

Share via
Send this to a friend