बीड़ी पत्ता लोड गाड़ी में लगी भीषण आग, वाहन और माल जलकर खाक।
बीड़ी पत्ता लोड गाड़ी में लगी भीषण आग, वाहन और माल जलकर खाक।

पाकुड़: पाकुड़ जिले के हिरणपुर स्थित हाई स्कूल मोड़ के समीप बीडी पता लोड गाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई,घटना देर रात करीब 2:30 की है, आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि वाहन पूरी तरह से आग के लपेटे में आ गया और जलकर खाक हो गया। हिरणपुर पुलिस के गश्ती दल ने सबसे पहले आग की लपटों को देखा और तत्परता दिखाते हुए वाहन को आगे बढ़ाया। चालक ने भी हिम्मत दिखाई और वाहन को मोड़ के आगे एक खाली जगह पर खड़ा कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि हिरणपुर के दुर्गा मंदिर के पास बिजली की तार से शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से आग लगी। वाहन में बीड़ी पत्ता की ओवरहाइट के कारण बिजली की तार से लगने से यह घटना घटी। इस घटना में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन वाहन और बीड़ी पत्ता जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल वाहन प्रयास में जुटी हुई थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

