IMG 20250307 WA0048

बीजेपी नेता सीता सोरेन पर जानलेवा हमले की कोशिश ,आरोपी गिरफ्तार।

बीजेपी नेता सीता सोरेन पर जानलेवा हमले की कोशिश, पूर्व पीए ने तानी गन ; गिरफ्तार।

IMG 20250307 WA0045
Deadly attack on BJP leader Sita Soren, former PA tried to open fire; Arrested

रांची : बीजेपी नेता और दिशोम गुरू शिबू सोरेन की बड़ी बहु सीता सोरेन पर जानलेवा  हमले की कोशिश हुई है। हमले की कोशिश उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष ने किया है। घटना सरायढेला थाना क्षेत्र में घटी, जब वे एक शादी समारोह में शामिल होने गयी थीं। इसी दौरान उनके पूर्व PA ने गन तान दी हालांकि देवाशीष के फायरिंग करने से पहली ही सीता सोरेन के सुरक्षा गार्ड ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ की होटल से 2 पिस्टल भी बरामद किए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिली जानकारी के अनुसार सीता सोरेन गुरुवार को सरायढेला थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने गयी थी। इसी दौरान वे एक होटल में रूकी। जब वह होटल के कमरे में गयी तो वहां पहले से मौजूद देवाशीष ने उन पर पिस्टल चलाने की कोशिश की। लेकिन इससे पहले सीता सोरेन के सुरक्षा गार्ड ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और होटल से 2 पिस्टल बरामद किए।

वहीं सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया कि पूर्व विधायक सीता सोरेन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। वहीं आरोपी देवाशीष घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही होटल के कमरे से 2 पिस्टल भी बरामद किया गया है।

Share via
Send this to a friend