IMG 20250307 WA0016

कल्याण विभाग की ओर से प्रखंड मुख्यालय बुढ़मू परिसर में स्कूली छात्रों के बीच साईकिल का हुआ वितरण।

कल्याण विभाग की ओर से प्रखंड मुख्यालय बुढ़मू परिसर में स्कूली छात्रों के बीच साईकिल का हुआ वितरण।

IMG 20250307 WA0016
The Welfare Department distributed bicycles among the school students in the block headquarters Budhmu campus.
रिपोर्ट: आशीष प्रसाद
बुढ़मू :कल्याण विभाग की ओर से प्रखंड मुख्यालय बुढ़मू परिसर में गुरूवार को प्रखंड के स्कूली छात्रों के बीच साईकिल वितरण किया गया। साईकिल का वितरण कांके विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी सहित कई लोगों ने किया। इस दौरान 94 साईकिल बुढ़मू और मुरूपीरी के छात्रों बीच वितरण किया। यह कार्यक्रम बुढ़मू प्रखंड के 14 पंचायतों के लिए कुल 937 साईकिल वितरण करने के लक्ष्य का हिस्सा है, जिसमें से 2 पंचायत के तीन स्कूल के छात्रों को साईकिल दी गई। मौके पर बुढ़मू प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी महेश यादव, प्रखंड के पूर्वी जिला परिषद सदस्य मनोज भाजपेई, कांग्रेस के बालराम साहू, रामकुमार टाना भगत, धर्मेश भगत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via