युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.
Team Drishti.
लोहरदगा : जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है. पुलिस ने परिजनों का बयान भी दर्ज किया है.
मृत युवक सतीश उरांव पिछले दो दिनों से दिखाई नहीं दे रहा था. ग्रामीणों ने उसके घर का दरवाजा भी बंद देखा था. गुरुवार को भी जब घर के दरवाजे बंद रहे तो गांव के कुछ लोगों ने खिड़की से झांक कर अंदर देखा सतीश आत्महत्या कर चुका था. इसके बाद मामले की सूचना सेन्हा थाना पुलिस और स्थानीय पंचायत के मुखिया सुखदेव उरांव को दी गई. ग्रामीणों का कहना है कि युवक हमेशा शराब के नशे में रहता था. वह अपने घर में अकेला रहता था. पुलिस इस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.