वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन, बड़े आंदोलन की चेतावनी
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड विरोध प्रदर्शन कर रहा है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से जुड़े संगठनों का कहना है कि वक्फ अधिनियम में प्रस्तावित बदलाव स्वायत्तता के लिए खतरा है, यह वक्फ बिल बोर्ड की वित्तीय और प्रशासनिक स्वतंत्रता पर असर डालेगा।
नामकुम दो गुटों के बीच हिंसा मामले में पुलिस ने 5 महिला समेत 15 गिरफ्तार
प्रदर्शन में शामिल एआईएमपीएलबी के प्रवक्ता एसक्यूआर इलियास ने किसान कनूनों का जिक्र किया और दावा किया कि उसी तरह इस बिल को वापस करवाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी तो ये अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है। इलियास ने कहा कि जिस तरह किसानों ने केंद्र सरकार को मजबूर किया और कानून वापस कराया उसी तरह हम कोशिश करेंगे कि ये बिल पास ही ना हो पाए।
सांप्रदायिक सौहार्द बनाने का जिम्मा सिर्फ हिंदुओं के पास नहीं है :रघुवर दास, देखे वीडियो
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष उबेदुल्लाह आजमी ने कहा कि मजहबी मामलों की हिफाजत की जिम्मेदारी भारत का संविधान देता है। जैसे हमारे लिए नमाज और रोजा जरूरी है वैसे ही वक्फ की हिफाजत भी जरूरी है। सरकार को चाहिए था कि वह वक्फ की जमीन को खुर्द-बुर्द करने वालों के खिलाफ एक्शन लेती, लेकिन सरकार ने वक्फ पर कब्जा करने के लिए ही कानून बना दिया है। भारत को हमने ताबेदारी की बुनियाद पर कबूल नहीं किया बल्कि वफादारी की बुनियाद पर किया है। हिन्दुस्तान किसी के बाप की जागीर नहीं है।
पारिवारिक समारोह बाहा पर्व के बाद सीता सोरेन के JMM में घर वापसी की अटकलें तेज
उबेदुल्लाह आजमी ने कहा कि ये सिर्फ वक्फ का मामला नहीं है। उन्होंने होली पर मस्जिदों पर तिरपाल डालने का भी मुद्दा उठाया। आजमी ने कहा कि हिंदुस्तान की तस्वीर पर कालिख पोतने वाली काली हुकूमत ने मस्जिदों पर तिरपाल डलवाया। इससे पहले जुमा के दिन कई बार होली आई है। आजाद हिंदुस्तान में इतनी नफरत नहीं कभी देखी।
पाकिस्तान के बलोचिस्तान में BLA का आत्मघाती हमला 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत !
वहीं इस मामले पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने जोर देकर कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पर मुस्लिम समाज में भ्रम फैलाया जा रहा है। लाउडस्पीकर से गली-गली गलत संदेश दिया जा रहा है कि सरकार वक्फ की जमीनें छीन लेगी, कब्रगाहों पर कब्जा कर लेगी। यह सारी गलत बातें हैं, लोगों को गुमराह किया जा रहा है।