झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ द्वारा राहगीरों के बीच मास्क वितरण किया गया.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची : राज्य की सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के द्वारा महावीर चौक में एक शिविर लगाकर राहगीरों के बीच मास्क का वितरण किया गया. संघ के अध्यक्ष प्रकाश अरोड़ा मानद सचिव कमल जैन ने बताया कि यह कार्य आज शाम 5 बजे प्रारम्भ किया गया है और 3 दिनों तक लगातार संघ के द्वारा मास्क वितरण का कार्य किया जाएगा.
कोविड-19 की महामारी को देखते हुए संघ द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्य सेवा भाव के साथ पूर्व में भी लोगो के बीच अनाज का वितरण, मास्क वितरण का कार्य किया जाता रहा है, उसी कड़ी में पुनः 3 दिनों तक यह कार्य किया जायेगा.
उपरोक्त सेवा कार्य में अध्यक्ष प्रकाश अरोड़ा, मानद सचिव कमल जैन, उपाध्यक्ष उमाशंकर कनोडिया, महेश बजाज, अमरचंद बेगानी, ब्रजेश जालान, कार्यक्रम संयोजक बजरंग तोदी, ओम खेतावत सहित काफी संख्या में संघ के सदस्यो ने अपनी सहभागिता दी.


