IMG 20201024 WA0042

उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने किया विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गुमला : उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा ने विधि व्यवस्था व कोविड नियमों के अनुपालन को लेकर गुमला शहरी क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न दुर्गा पूजा मंडप/स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने गुमला शहरी क्षेत्र के नवयुवक संघ जसपुर रोड, मां भवानी संघ लोहरदगा रोड, सिसई रोड धर्मशाला के समीप स्थापित पूजा पंडाल, शक्ति संघ पालकोट रोड, ज्योति संघ, बड़ा दुर्गा मंदिर, दुर्गा बाड़ी जशपुर रोड सहित विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण करते हुए पूजा समिति के प्रतिनिधियों को राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का सख्ती से अनुपालन करने की दिशा में आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने समितियों को निदेशित किया कि सभी अपने पंडालों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए साफ-सफाई, सैनेटाईजेशन, समाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क का उपयोग के साथ सभी आवश्यक नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करा लें, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहें। साथ ही उन्होंने स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सभी पूजा पंडाल समितियों को निर्देश दिया कि कूड़ा-कचड़ों को एक जगह जमा करने हेतु डस्टबिन की समुचित व्यवस्था करें।

इस दौरान विभिन्न पूजा समिति द्वारा बेहतर व्यवस्था और स्वास्थ्य मानकों के अनुपालन की सराहना उपायुक्त द्वारा की गई। साथ ही निरीक्षण के क्रम में गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करते पाए जाने पर पूजा कमेटियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की बात उपायुक्त ने कही।

निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार ही दुर्गा पूजा मनाया जाये। दुर्गा पूजा पंडालों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन पूर्ण रुप से सुनिश्चित हो, ताकि आमजनों की सुरक्षा के साथ-साथ शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार संपन्न हो सके। इस दौरान उन्होंने पूजा पंडालों के आसपास ज्यादा भीड़ या जमावड़ा न लगे इसपर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

इसके अलावा उपायुक्त ने किसी भी विपरीत परिस्थिति में पंडाल समितियों को जिला नियंत्रण कक्ष एवं नगर निगम तथा थानों से संपर्क करने का निर्देश दिया। शांतिपूर्ण दुर्गापूजा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी सहित पुलिस बल लगाए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सहित सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हातिमताई, सिटी मैनेजर अनंत खलखो व अन्य मौजूद थे।

Share via
Send this to a friend