झारखंड का सपूत लद्दाख में हुआ शाहिद.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची/चान्हो : लद्दाख में देश की सरहद की रक्षा करते हुए चान्हो प्रखंड के चोरेया गांव निवासी 25 वर्षीय अभिषेक कुमार शहीद हो गए. अभिषेक के शहीद होने की सूचना सेना की ओर से उनके परिजनों को शनिवार की शाम करीब पांच बजे दी गई. सेना की ओर से बताया गया कि शनिवार को दिन में करीब ढाई बजे गश्त के दौरान अभिषेक कुमार पहाड़ से फिसलकर खाई में गिरकर घायल हो गए थे. इसके बाद अभिषेक को सेना के द्वारा इलाज के लिए करगिल स्थित सैनिक अस्पताल में ले जाया गया था. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अपने व्यवहार से गांव के लोगों के दिलों में बसने वाले अभिषेक के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम का माहौल है. सूचना मिलने के बाद लोग स्वजनों को सांत्वना देने के लिए शहीद के घर जुटने लगे हैं. हालांकि शहीद की मां व बहन को इसकी जानकारी नहीं दी गई है. इसलिए घर के बाहर जुटे लोगों को वहां से हटाया गया.





