झारखंड में बिजली बिल का ‘शॉक’ तैयार, 1 मई से जेब पर पड़ेगा असर!
झारखंड में बिजली बिल का ‘शॉक’ तैयार, 1 मई से जेब पर पड़ेगा असर!
झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर! करीब दो साल बाद बिजली बिल में बढ़ोतरी का फैसला हो गया है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने टैरिफ बढ़ाने की ठान ली है, और नई दरें 1 मई 2025 से लागू होंगी। झारखंड विद्युत नियामक आयोग ने जनसुनवाई के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई दरों का ऐलान कर दिया।
कितना बढ़ेगा बिल?
ग्रामीण इलाके: अब 6.30 रुपये प्रति यूनिट की जगह 6.70 रुपये चुकाने होंगे।
शहरी इलाके: 6.65 रुपये प्रति यूनिट की दर अब 6.85 रुपये होगी।
जेबीवीएनएल ने तो 2 रुपये प्रति यूनिट की भारी-भरकम बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन आयोग ने राहत देते हुए इसे कम रखा। फिर भी, ये छोटी-मोटी चढ़ाई जेब को हल्का करने के लिए काफी है!
कौन-कौन आएगा चपेट में?
झारखंड में कुल 57 लाख से ज्यादा उपभोक्ता इस बढ़ोतरी से प्रभावित होंगे। इनमें:
घरेलू: 50,80,569 (सबसे बड़ा हिस्सा)
कॉमर्शियल: 4,79,881
सिंचाई: 1,21,675
इंडस्ट्रियल (LT): 20,550
इंडस्ट्रियल (HT): 2,798
पब्लिक लाइटिंग: 803
रेलवे: सिर्फ 7
क्या है माजरा?
जेबीवीएनएल का कहना है कि बढ़ती लागत और वित्तीय जरूरतों के चलते टैरिफ बढ़ाना जरूरी था। लेकिन आम आदमी के लिए ये खबर किसी करंट से कम नहीं। अब देखना ये है कि क्या ये नई दरें बिजली आपूर्ति में सुधार लाएंगी या सिर्फ बिल बढ़ाकर उपभोक्ताओं को ‘लाइट’ करेंगी!
खास खबर: इस बीच, झारखंड की बेटी शांभवी जायसवाल ने ICSE बोर्ड परीक्षा में देशभर में टॉप कर जमशेदपुर के लोयला स्कूल का नाम रौशन किया है।


