20250911 220341

आज लेंगे सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद की शपथ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिलाएंगी शपथ

नई दिल्ली : देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन आज राष्ट्रपति भवन में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 10 बजे आयोजित औपचारिक समारोह में उन्हें शपथ दिलाएंगी। यह समारोह उपराष्ट्रपति पद के लिए हाल ही में हुए चुनाव के परिणामों के बाद आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राधाकृष्णन ने विपक्षी उम्मीदवार को करारी शिकस्त दी थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को संसद भवन में हुए मतदान में 752 वैध वोटों में से 452 वोट प्राप्त कर भारत के 15वें उपराष्ट्रपति का चुनाव जीता। उन्होंने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के अंतर से हराया। यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफा देने के बाद कराया गया था। चुनाव में 14 सांसदों ने क्रॉस वोटिंग भी की थी।

उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसकी स्वीकृति राष्ट्रपति मुर्मू ने प्रदान कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद राधाकृष्णन को बधाई दी और कहा कि वे भारत के संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करेंगे तथा संसदीय संवाद में सकारात्मक योगदान देंगे।

सीपी राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर असाधारण रहा है। वे मूल रूप से तमिलनाडु से हैं और छात्र आंदोलन से राजनीति में प्रवेश किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ाव के बाद वे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सक्रिय सदस्य बने। वे तमिलनाडु बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और झारखंड तथा केरल के राज्यपाल के पद पर भी कार्यरत रहे। महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में उनका कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ।

आज के शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, संवैधानिक पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे। इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण के साथ ही भारत के उपराष्ट्रपति पद पर नया अध्याय शुरू होगा।

Share via
Share via