चतरा पुलिस की अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

मयूरहंड थाना क्षेत्र के ग्राम पथरा-झारदाग नदी किनारे संचालित अवैध देशी शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान लगभग 70 किलोग्राम जावा महुआ और शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण, जैसे प्लास्टिक ड्रम आदि, को नष्ट किया गया।

इसी तरह, सिमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम हरसनाथपुर में भी छापेमारी कर 30 लीटर अवैध महुआ शराब और जावा महुआ को जब्त कर नष्ट किया गया।

चतरा पुलिस ने अवैध शराब भट्टी संचालकों की पहचान कर उनके खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है। यह अभियान नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

चतरा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि जिले को नशामुक्त बनाया जा सके।







