जबरन कोरोना टेस्ट का हुआ विरोध, स्वास्थ्य कर्मी को खदेड़ा.
Team Drishti।
रामगढ़ : अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम छावनी फुटबॉल मैदान के सब्जी मार्केट में कोरोना जांच के लिए पहुंचे। टीम के साथ आते ही पुलिस-प्रशासन ने फुटबॉल मैदान के मुख्य द्वार को बंद कर दिया। इसके बाद सब्जी खरीदने आए महिलाओं व पुरूषों को पकड़-पकड़कर कोराेना जांच करना शुरू किया।
इससे बाद सब्जी बेचने वाली महिलाओं ने विरोध शुरू कर हंगामा करने लगीं।सब्जी बेचने वाली महिलाओं ने कोरोना जांच का जमकर विरोध करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। महिलाओं ने कोरोना जांच के लिए लगाए गए कुर्सी-टेबल को पलटते हुए सैकड़ों एंटीजन किट को तहस-नहस कर दिया।आक्रोशित सब्जी बेचने वाली महिलाएं अपने-अपने हाथो में डंडा लेकर कोरोना जांच के क्रम में फुटबॉल मैदान के बंद किए गए मुख्य द्वार को जबरन खुलवाते हुए स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम को वहां से खदेड़ा।