Shopkeeper

G-20:-आरआरडीए मार्केट की दुकानों का शेड तोड़ने का विरोध, पुलिस से भिड़े दुकानदारडीए मार्केट की दुकानों का शेड तोड़ने का विरोध

G-20

Prerna  chourasia

Drishti  Now  Ranchi

जी-20 समिट काे लेकर नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की ओर से गुरुवार काे भी अतिक्रमण हटाया गया। इस दाैरान न्यू मार्केट चाैक के पास आरआरडीए मार्केट की दुकानों के सामने निकली चदरा शीट काे ताेड़ने काे लेकर हंगामा हाे गया। निगम की टीम पाेकलेन लगाकर शेड काे ताेड़ने लगी। यह देख दुकानदारों ने जाेरदार विराेध कर दिया। दुकानदारों ने कहा कि एक भी दुकान का शेड राेड पर नहीं निकला है। इसके बावजूद जबरन ताेड़-फाेड़ की जा रही है। इंफाेर्समेंट टीम ने कहा कि दुकान के अंदर ही सामान रखें। बाहर शेड निकालकर सामान रखने की छूट नहीं मिलेगी।

इस दाैरान दाेनाें ओर से काफी बहस हुई। इसके बाद निगम के पदाधिकारियाें ने दुकानदारों काे स्वयं शेड हटाने के लिए एक दिन की माेहलत दे दी। इधर, निगम की टीम ने डिबडीह पुल से हज हाउस और हरमू राेड से कांके राेड में करीब 30 शेड-निर्माण काे ताेड़ दिया। हालांकि, टीम के आने की सूचना पर राेड-नाली पर काराेबार करने वाले दुकानदारों ने स्वयं ठेला-गुमटी हटा लिए थे। 10 फरवरी काे कांके राेड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via