होटल , शराब की दुकाने नहीं ले रहे है 2000 के नोट RBI के आदेश नहीं हो रहा है पालन ,बैंक मांग रहे आईडी
RBI
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
रांची के बैंकाें से बाजार तक दाे हजार के नाेट काे बदलने और उससे खरीदारी करने में लाेगाें के पसीने छूट रहे हैं। गुलाबी नाेट रखने वाले बैंकाें के नियमाें में उलझ गए हैं। स्थिति ऐसी है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित शराब दुकानाें, हाेटल-रेस्टाेरेंट या अन्य दुकानाें में भी दाे हजार के नाेट लेने से मना किए जा रहे हैं। बैंकाें ने ताे आरबीआई के आदेश काे ठेंगा दिखाते हुए अपना नियम-कानून बना लिया है। एसबीआई की शाखाओं में 23 मई काे 10 नाेट बदलने वालाें से किसी तरह की पूछताछ नहीं की गई, लेकिन दूसरे दिन से ही नया नियम बना दिया गया।
एक्सचेंज काउंटर के पास एक रजिस्टर में नाम, पता, मोबाइल नंबर, नाेट की संख्या के साथ हस्ताक्षर कराने के बाद ही नाेट बदले जा रहे हैं। इधर, लगभग सभी सरकारी और निजी बैंकाें में दाे हजार के 10 नाेट बदलने के लिए एक फाॅर्म भरवाया जा रहा और पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड मांगे जा रहे हैं। बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 19 मई काे 2000 का नाेट चलन से बाहर करने की घाेषणा की थी। 23 मई से 30 सितंबर तक नाेट काे बैंकाें में जमा करने या बदलने की सुविधा दी गई है।
कांके राेड की शराब दुकान में नाेट लेने से इनकार, कहा- ऊपर से आदेश
कांके राेड में राॅक गार्डेन के सामने स्थित शराब दुकान में शुक्रवार काे शराब लेने गए ग्राहकाें ने जब दाे हजार रुपए के नाेट दिए ताे सेल्समैन ने नाेट लेने से इनकार कर दिया। एक ग्राहक के पूछने पर सेल्समैन ने बताया कि हमलाेगाें काे ऊपर से ही आदेश है कि दाे हजार का नाेट नहीं लेना है। रातू राेड न्यू मार्केट चाैक व हरमू राेड की भी शराब दुकान में नाेट लेने से इनकार कर दिया गया।
जानिए… कहां कैसी परेशानियां झेल रहे आम लोग
एक्सिस बैंक में 10 गुलाबी नाेट बदलने के लिए भी आधार की मांग
नागा बाबा खटाल के पास स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में दाे हजार के 10 नाेट बदलने के लिए फाॅर्म भरवाया जा रहा है। इसमें एक्सचेंज करने वाले का नाम, पता, माेबाइल नंबर, नाेटाें की संख्या के अलावा अन्य जानकारी देनी हैं। इसे काे लेकर ग्राहकाें और बैंककर्मी के बीच बकझक हाे रही है।
हाेटल-रेस्टाेरेंट में गुलाबी नोट देने पर 800 के बिल का 1 हजार लिया जा रहा
मेन राेड के एक रेस्टाेरेंट में साैरभ कुमार ने 830 रुपए के बिल के बदले दाे हजार का नाेट थमाया ताे संचालक ने लेने से इनकार कर दिया। वेटर ने बताया कि एक हजार रुपए कटवाना हाेगा, तभी दाे हजार का नाेट लिया जाएगा। आखिरकार साैरभ को ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ा।
निगम में 2 हजार के नाेट काे बदलने का चल रहा खेल, कैश मांग रहे कर्मी
नगर निगम कार्यालय में शनिवार काे जब भास्कर ने पड़ताल की तो निगम के टैक्स काउंटर पर कर्मचारी होल्डिंग टैक्स जमा करने आए लोगों को नकद जमा करने को कह रहा था। एक कर्मी काउंटर पर जमा 500 और 200 के नाेट के बदले पाॅकेट से गुलाबी नाेट निकालकर रख रहा था।
आरबीआई का आदेश- दुकानदार नाेट लेने से इनकार करें तो दर्ज कराएं केस
आरबीईआई ने साफ कर दिया है कि दाे हजार का नाेट अभी लीगल टेंडर है। सितंबर तक बाजार में दाे हजार के नाेट से लेन-देन हाेगा। काेई व्यक्ति या दुकानदार नाेट लेने से इनकार करता है ताे उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 489 (ए) से 489 (ई) और करंसी एक्ट के तहत केस कर सकते हैं।
एसएलबीसी बोली- 10 गुलाबी नोट बदलने के लिए बैंकों में आईडी की जरूरत नहीं: स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) के डीजीएम सुबाेध कुमार ने बताया कि दाे हजार रुपए के 10 नाेट बदलने के लिए बैंकाें में आईडी देने की जरूरत नहीं है। आरबीआई की गाइडलाइन के बाद कुछ बैंकाें ने अपने स्तर से कुछ मापदंड तय किए होंगे ताे फॉर्म भरवाए जा रहे होंगे। हालांकि, ऐसी काेई गाइडलाइन नहीं है। खाते में कितनी भी राशि जमा कराई जा सकती है।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-