Ranchi News:-सियासी हलचल में हुई चर्चा दिल्ली में जुटे प्रदेश के कांग्रेस नेता तो होने लगी मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चा
Ranchi News
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
झामुमाे के नेता और तत्कालीन उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद से वह पद अब तक खाली है। निकट भविष्य में उस पद काे कभी भी भरा जा सकता है। पिछले दाे दिनाें के भीतर प्रदेश कांग्रेस के कई नेता प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय से दिल्ली में मिले।
नेताओं की इस मुलाकात के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल काे लेकर चर्चा हाेने लगी। कहा जाने लगा कि झामुमाे द्वारा जैसे ही अपने काेटे के खाली मंत्री पद काे भरा जाएगा, तब उसके साथ कांग्रेस कोटे के मंत्रिमंडल में शामिल लाेगाें में भी फेरबदल संभव है। इसके लिए लॉबिंग भी शुरू हाे गई है। लोकसभा चुनाव अब करीब 11 माह और विधानसभा चुनाव 17 माह दूर है। ऐसे में कांग्रेस नेता मानते हैं कि मंत्रिमंडल में फेरबदल का यह सबसे उपयुक्त समय है।
कांग्रेस के कुछ नेता चाहते हैं कि पार्टी के मंत्रियों में फेरबदल बहुत जरूरी है
कांग्रेस के कतिपय नेता यह चाहते हैं कि झामुमाे के नए मंत्री के साथ कांग्रेस के मंत्रियाें में भी फेरबदल हाे और नए लाेगाें काे इसमें माैका दिया जाए। इसकी संभावना तलाशने का काम भी पार्टी के नेताओं की ओर से किया जा रहा है।
हालांकि, इस संबंध में पूछे जाने पर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव नजदीक अा रहा है ताे उसे लेकर अभी से तैयारी शुरू करनी है। कांग्रेस के जिन नेताओं ने दिल्ली में भेंट की, वह पूरी तरह से रूटीन भेंट थी। इस तरह की भेंट मुलाकात ताे चलती ही रहती है। इसमें राज्य से संबंधित कुछ मुद्दे भी आते रहते हैं। उन मुद्दाें पर भी बात हाेती रहती है।
प्रदेश के पार्टी नेताओं को अभी करने हैं कई टास्क पूरे
लोकसभा चुनाव काे लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर लगातार जिलाें का दाैरा कर रहे हैं। अन्य टास्क काे भी प्रदेश के ही नेताओं काे पूरा करना है। इस पर भी चर्चा हुई है। पांडेय ने कहा- कुछ लाेग टाना भगताें की समस्या काे लेकर भी आए थे। उनसे भी बात हुई है। मंत्रिमंडल में फेरबदल के सवाल पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा-ऐसी काेई बात नहीं है।
इन नेताओं के मिलने के बाद शुरू हुई चर्चा
इधर, प्रदेश प्रभारी से दिल्ली में मिलने वाले नेताओं में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, विधायक अंबा प्रसाद, महागामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह के भी नाम उल्लेखनीय हैं। मालूम हाे कि बजट सत्र के पहले से ही कांग्रेस काेटे के मंत्रियाें में फेरबदल की चर्चा चल रही है।
आलमगीर बोले-लाेकसभा चुनाव और समन्वय समिति की बैठक पर बात हुई
दिल्ली में बुधवार काे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय से मिलने वाले कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम ने भी प्रदेश प्रभारी की बाताें काे दुहराया और कहा कि वे पूर्व घाेषित कार्यक्रम के तहत शिमला से दिल्ली गए।
दिल्ली में उनकी प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय से बात हुई। बातचीत का फाेकस लोकसभा चुनाव पर केंद्रित था। उन्हाेंने जाेर देकर कहा कि वे अचानक पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर दिल्ली नहीं गए थे। बल्कि, यह कार्यक्रम पहले से तय था।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-


