Bande Bharat 1

Ranchi News:-कोडरमा के ट्रैक पे दिखी अचानक गाय , चालक की समझदारी से बड़ा हादसा होने से टला

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

ट्रायल रन के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल- बाल बच गयी। ट्रेन कोडरमा के पास ट्रैक पर मौजूद जानवरों से टकराने से बची। चालक के सतर्क रहने की वजह से बड़ा हादसा टल गया। जानवरों को देखकर चालक ने ब्रेक लगाई और पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गयी।

इस ट्रेन को चलाने के लिए पहले ही लोको पायलट को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है। इस संबंध में हमने रेलवे के अधिकारियों से संपर्क किया। वीरेंद्र कुमार (सीपीआरओ, रेलवे ईसीआर) ने कहा, इस संबंध में अभी मेरे पास कोई जानकारी नहीं है, ट्रायल रन पूरा होने के बाद ही हम इसकी जानकारी दे सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे के अधिकारी सतर्क रहते हैं कि ट्रेन पर कोई मौजूद ना हो।

कोडरमा के पास ट्रैक पर नजर आयी गाय
कोडरमा के पास अचानक ट्रैक पर नीलगाय और गाय दिखी। चालक ने समझदारी दिखाई और गाड़ी रोक दी। पटना जंक्शन से की शुरुआत हुई और गया होते हुए ट्रेन 12.33 बजे रांची स्टेशन पर पहुंची दोपहर 2.20 बजे फिर पटना के लिए रवाना हो गयी। ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है लेकिन ट्रायल रन के दौरान यह स्पीड नहीं रही गाड़ी की अधिकतम स्पीड 110 बताई जा रही है। बरकाकाना हजारीबाग तक 90 और टाटीसेल्वे से रांची तक 80 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से गाड़ी चली।

छह स्टेशनों पर स्टॉपेज
पटना से रांची के बीच 6 स्टेशन पर वंदे भारत रुकेगी। जहानाबाद, गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, मेसरा में स्टॉपेज दिया गया है। हालांकि, गया और बरकाकाना जंक्शन पर ही केवल ठहराव का समय निर्धारित किया गया है। बाकी के चार स्टेशनों पर स्टॉपेज का समय तय किया जाना है।

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via