अयोध्या में ऐतिहासिक क्षण: विवाह पंचमी पर राम मंदिर के शिखर पर PM मोदी फहराएंगे धर्म ध्वज
अयोध्या : भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या आज विवाह पंचमी के पावन अवसर पर एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह अयोध्या पहुंच चुके हैं और भव्य रोड शो के माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर रवाना हो चुके हैं। यहां अभिजीत मुहूर्त में मंदिर के 191 फीट ऊंचे शिखर पर भगवा रंग का धर्म ध्वज फहराया जाएगा, जो मंदिर निर्माण की पूर्णता और सनातन संस्कृति के पुनरुत्थान का प्रतीक बनेगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!यह ध्वजारोहण समारोह प्राण-प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर का पहला प्रमुख अनुष्ठान है, जिसमें PM मोदी स्वयं ध्वज की स्थापना करेंगे। ध्वज का आकार 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा है, जिसका वजन 2-3 किलोग्राम के बीच रखा गया है। इसे अहमदाबाद के पैराशूट विशेषज्ञ की निगरानी में तैयार किया गया है और इसमें सूर्यवंश के प्रतीक सूर्य व ओंकार का चिन्ह अंकित है। शास्त्रों के अनुसार, मंदिर पर ध्वजा फहराने से दिव्य ऊर्जा का संचार होता है, जो दैवीय शक्ति व पूर्णता का संदेश देता है।
प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 10 बजे महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद हेलीकॉप्टर से साकेत यूनिवर्सिटी पहुंचे। वहां से रोड शो शुरू हो चुका है, जिसमें अयोध्या की सजी-संवरी सड़कें फूलों व दीपों से जगमगा रही हैं। रोड शो राम मंदिर तक पहुंचेगा, जहां PM मोदी महर्षि वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य, वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी के दर्शन करेंगे।
ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त सुबह 11:58 से 12:30 बजे तक है, जो अभिजीत मुहूर्त में भगवान राम के जन्म से जुड़ा माना जाता है। कार्यक्रम में मंत्रोच्चार व वैदिक अनुष्ठान होंगे। इसके बाद PM मोदी विशिष्ट अतिथियों को संबोधित करेंगे। पूरा आयोजन लगभग 4 घंटे चलेगा और दोपहर 2 बजे तक PM अयोध्या से रवाना हो जाएंगे।
इस समारोह में करीब 6000 विशिष्ट मेहमान शामिल हो रहे हैं, जिनमें RSS प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, BJP के वरिष्ठ नेता व साधु-संत प्रमुख हैं। अयोध्या में 40 प्राइवेट जेट उतर चुके हैं और 1800 कमरों वाले होटल-होमस्टे आरक्षित हैं। शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया है, जबकि मंदिर प्रांगण में आज आम श्रद्धालुओं के दर्शन बंद रहेंगे।
सुरक्षा के मद्देनजर 7000 से अधिक जवान तैनात हैं। अयोध्या धाम रामनगरी दुल्हन की तरह सजी हुई है, जहां पूरे शहर में उत्साह की लहर है। CM योगी ने प्रदेशवासियों को संदेश देते हुए कहा, “यह ध्वजारोहण शांति, समृद्धि और खुशहाली का नया युग लाएगा।”
विवाह पंचमी भगवान राम व माता सीता की विवाह वर्षगांठ का प्रतीक है। पुराणों में वर्णित अनुसार, ध्वजारोहण मंदिर की रक्षा व आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक है। यह आयोजन सनातन धर्म के पुनर्जागरण का दिव्य संदेश पूरे भारतवर्ष में फैलाएगा।


