पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1 क्विंटल से अधिक डोडा मुसी (अफीम की भूसी) के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पलामू जिला पुलिस ने डोडा मुसी की बड़े पैमाने पर तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए 1 क्विंटल 1 किलो 870 ग्राम अवैध डोडा मुसी (खसखस की भूसी) बरामद की है। साथ ही सफेद रंग की मारुति अर्टिगा कार (रजिस्ट्रेशन नंबर UP25DY0589) और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गुप्त सूचना के आधार पर 1 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 12:50 बजे NH-39 पर ग्राम सिंगराकला स्थित घर आंगन ढाबा के पास सदर थाना पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान उत्तर प्रदेश नंबर की यह अर्टिगा कार डालटनगंज की ओर से तेज रफ्तार में आती दिखी। पुलिस को देखकर चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने वाहन को घेराबंदी कर रोक लिया।
तलाशी के दौरान कार के अंदर चार बड़े प्लास्टिक बोरों में कुल **1 क्विंटल 1 किलोग्राम 870 ग्राम डोडा मुसी** बरामद हुई। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे चक गांव (झारखंड) से यह माल खरीदकर उत्तर प्रदेश के बरेली में बेचने जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त में मोहम्मद चांद और जीशान शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से डोडा मुसी 1 क्विंटल 1 किग्रा 870 ग्राम, मारुति अर्टिगा कार और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 133/25, दिनांक 01.12.2025, धारा 15/22 NDPS एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पलामू पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चला रखा है और आमजन से ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।









