20251207 114148

गोवा: अरपोरा के बिर्च नाइट क्लब में भीषण आग, 25 की मौत, 7 घायल; मालिक गिरफ्तार, मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश

पणजी : उत्तरी गोवा के अरपोरा स्थित लोकप्रिय नाइट क्लब “बिर्च” (Birch) में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। हादसा रोमियो लेन के पास स्थित इस क्लब में आधी रात के बाद हुआ। मरने वालों में 4 पर्यटक और 14 क्लब स्टाफ शामिल हैं। ज्यादातर मौतें धुएं से दम घुटने के कारण हुईं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

क्लब मालिक गिरफ्तार, मैनेजर के खिलाफ भी FIR

हादसे के तुरंत बाद गोवा पुलिस ने क्लब के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। क्लब के मालिक और जनरल मैनेजर के खिलाफ लापरवाही व सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के आरोप में FIR दर्ज की गई है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार सुबह मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए।

CM सावंत का बयान

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “अरपोरा में हुई इस दुखद आग की घटना से मैं बेहद दुखी हूं। इस हादसे में 25 लोगों की जान चली गई और 6-7 लोग घायल हैं। सभी घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें बेहतरीन चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। मैंने घटना के कारणों और जिम्मेदारी तय करने के लिए मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। गोवा में इस तरह की घटना पहली बार हुई है।”

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग क्लब के पहले तल पर लगी और छोटे दरवाजों व भारी भीड़ के कारण लोग बाहर नहीं निकल पाए। कई लोग ग्राउंड फ्लोर पर भागे, लेकिन वहां भी फंस गए।

क्लब सिक्योरिटी गार्ड का बयान

क्लब के सिक्योरिटी गार्ड संजय कुमार गुप्ता ने बताया, “रात 11 से 12 बजे के बीच अचानक आग भड़क उठी। उस रात डीजे और डांसर आने वाले थे, इसलिए भारी भीड़ जमा थी। मैं मुख्य गेट पर था, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि लोग बाहर नहीं निकल पाए।”

PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

क्लब सिर्फ एक साल पुराना था

पणजी से करीब 25 किमी दूर अरपोरा गांव में स्थित बिर्च नाइट क्लब पिछले साल ही खुला था और युवाओं व पर्यटकों में काफी लोकप्रिय हो रहा था।

पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें आग के सटीक कारणों की जांच कर रही हैं। राज्य सरकार ने सभी नाइट क्लबों और पार्टी वेन्यू की तत्काल फायर सेफ्टी ऑडिट कराने के भी निर्देश दिए हैं।

Share via
Send this to a friend